पुलिस और जरूरी सेवााओं से जुड़े वाहन ही नजर आए ( Coronavirus In Rajasthan ) देर रात को लगे इस कर्फ्यू के बारे में इलाके के अधिकतर लोगों को अलसुबह ही मालूम हुआ। हालांकि रात करीब बारह बजे इलाके में लाउडस्पीकर के माध्यम से कुछ इलाकों में पुलिस ने कर्फ्यू लगने की बात कह दी थी। कर्फ्यू लगने से पहले लॉकडाउन में रामगंज इलाके में लोगों की आवाजाही नजर आ रही थी। लेकिन शुक्रवार को सड़कों पर पुलिस और जरूरी सेवााओं से जुड़े वाहन ही नजर आए।
रामगंज इलाके में सामने आए कोरोना रोगी के बारे में चारों ओर चर्चा हो रही है। रोगी के घर के पीछे स्थित बिसायतियों के मोहल्ले के निवासी नसीमुद्दीन ने कहा कि ओमान से आए इस कोरोना रोगी को अलर्ट रहना चाहिए था। थोड़ी सी चूक की कीमत बहुत बड़ी साबित हो रही है।
गलियों और मोहल्लों में अब भी कुछ लोग बेफिक्र
मुख्य बाजारों से अंदर मोहल्लों में अब भी कुछ युवा घरों से बाहर बैठे दिखाई दिए। हालांकि लॉकडाउन के मुकाबले काफी सुधार है। कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। घरों के जिम्मेदार और पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत देती नजर आईं।
जरूरी चीजों की कई जगह किल्लत भी नजर आई
कर्फ्यू से प्रभावित इलाकों में खाने पीने की जरूरी चीजों की कई जगह किल्लत भी नजर आई। कांवटियों की पीपली निवासी विपिन शर्मा ने बताया कि सब्जियों की किल्लत हो रही है। यदि चंद ठेले वालों को पुलिस आने दे तो घर बैठे ही राहत मिल सकती है।