प्रदेश के अन्य जिलों के साथ राजधानी के सभी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे। इससे पहले सोमवार को भी लाभार्थी अपने नजदीकी केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूस लौटना पड़ा। जिला प्रशासन और सरकार की ओर से चलाए जा रहे वैक्सीन जागरूकता अभियानों पर यहां पानी फिरता नजर आ रहा है। लोग बड़ी संख्या में केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीन उनकी पहुंच से दूर है। इस जुलाई माह में अब तक राज्य को साढ़े सात लाख डोज ही मिली है। यह राज्य में दो से तीन दिन ही चल पाई।
दो दिनों से प्रदेश में वैक्सीन नहीं है। सोमवार को कोई खेप नहीं पहुंची और मंगलवार को भी वैक्सीन मिलेगी या नहीं, यह साफ नहीं हो पाया है। वैक्सीन की कमी से मंगलवार को वैक्सीनेशन बंद रहेगा, इस दिन भी वैक्सीन नहीं आती है तो बुधवार को भी टीकाकरण नहीं हो पाएगा।
डॉ. रघुराज सिंह, नोडल अधिकारी, कोरोना वैक्सीनेशन