राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थी ने किया फर्जीवाड़ा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
यूनिवर्सिटी में चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड़, मारपीट की घटनाएं हो रही है। शिक्षा नजर नहीं आ रही। छात्र कुश शर्मा ने कहा कि कुलपति ने छात्रों से दूरी बना ली है, संवाद नहीं हो रहा। ऐसे हालात में कौन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेगा।
महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय से निकले छात्रों ने एक गुट से गाड़ी की चाबी मांगी। मना करने पर हंगामा कर दिया और लाठी-डंडे लाकर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। छात्राओं ने ऐसा करने को मना किया तो उनसे अभद्रता की। -राहुल महला, एनएसयूआई
एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़े थे। दोनों ने आपस में वाहनों में तोड़फोड़ कर ली। मेरे कार्यालय से झगड़े का कोई लेना-देना नहीं है। -अरविंद जाजड़, महासचिव
राजस्थान यूनिवर्सिटी : दो छात्र गुट भिड़े, वाहनों में तोड़फोड़, छात्राओं से अभद्रता
खाली होंगे छात्रसंघ कार्यालय
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रसंघ कार्यालयों को खाली कराने के आदेश जारी कर दिए। डीएसडब्ल्यू नरेश मलिक ने कहा है कि सत्र खत्म होने के साथ ही कार्यालय खाली होने चाहिए। छात्रसंघ पदाधिकारियों को नोटिस के साथ ही 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।