हर जिले में एक आदर्श बाल मित्र ग्राम बनाने की पहल
राज्य बाल आयोग आज करेगा गांव चयन पर विचार
जयपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग हर जिले में एक आदर्श बाल मित्र गांव बनाने की पहल करेगा। इसके लिए पैमाना तैयार कर लिया है और गांवों के चयन पर मंगलवार को विचार होगा।
बाल आयोग की मंगलवार को होने वाली बैठक के एजेंडा में यह विषय भी शामिल है। आयोग ने बाल मित्र राजस्थान अभियान की रुपरेखा तैयार की है, जिसके तहत जिला स्तर पर बालकों के स्वास्थ्य, शिक्षा व संरक्षण को लेकर एक गांव को आदर्श बनाया जाएगा। इसके तहत गांव के बालश्रम, बाल विवाह और शिक्षा में ड्रॉप आउट मुक्त होने का पैमाना रखा गया है, वहीं टीकाकरण, सरकारी योजनाओं से बालकों के जुड़ाव को भी ध्यान में रखा जाएगा। इसी बैठक में आयोग के एक साल की कार्ययोजना पर भी विचार होगा। बाल मित्र राजस्थान अभियान के माध्यम से प्रदेश के बच्चों को स्वस्थ, शिक्षित व संरक्षित रखने की पहल की जा रही है। आयोग ने इसके लिए कार्ययोजना पर काम शुरु कर दिया है।
Hindi News / Jaipur / हर जिले में एक आदर्श बाल मित्र ग्राम बनाने की पहल