विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दलित मंत्रियों को राज्य सरकार में तवज्जो नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया था। अब सरकार ने मंत्री भजनलाल जाटव को भी समिति में शामिल कर लिया है। लेकिन एक मात्र मंत्री टीकाराम जूली ऐसे रह गए हैं, जिन्हें अभी तक किसी मंत्रिमंडलीय समिति में जगह नहीं मिली है। स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर चिकित्सालय व विद्यालय सहित अन्य राजकीय भवनों का नाम रखने के लिए पुनर्गठित की गई इस तीन सदस्यीय समिति में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी सदस्य हैं। पुनर्गठित इस समिति का सामान्य प्रशासन विभाग प्रशासनिक विभाग रहेगा। समिति के सदस्य सचिव प्रमुख सामान्य प्रशासन सचिव भी होंगे। समिति राजकीय भवनों के नामों को लेकर अपनी सिफारिश राज्य सरकार को सौंपेगी।
– मंत्रिमंडल के ठीक बाद शुरू होगी मंत्रिपरिषद की बैठक जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक और ठीक इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले बिलों के प्रारूप को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही, कोरोना की वर्तमान स्थिति, रविवार का वीकेंड कर्फ्यू हटाने, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी और वैक्सीनेशन की गति सहित विभिन्न मुद्दों पर को लेकर चर्चा होगी।