scriptप्रदेश के 9 जिलों के निकायों में उपचुनाव का कार्यक्रम जारी, आचार संहिता लागू | By-election program continues in the bodies of 9 districts | Patrika News
जयपुर

प्रदेश के 9 जिलों के निकायों में उपचुनाव का कार्यक्रम जारी, आचार संहिता लागू

-निकायों के दो अध्यक्ष के पदों और सदस्यों के 18 रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे, निकायों के उपचुनाव के लिए 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगा मतदान

जयपुरJul 05, 2021 / 09:49 pm

firoz shaifi

जयपुर। मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर कांग्रेस में चल रही सियासी खींचतान के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जिलों में होने वाले नगर निकायों के उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम के तहत शहरी निकायों के दो अध्यक्षीय पदों और सदस्यों के 18 रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे।

कार्यक्रम जारी होने के साथ संबंधित जिलों के क्षेत्र में आचार सहिंता लागू हो गई है। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पहले दौर में राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। सभी चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे।

12 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना
निकायों के उपचुनाव में सदस्य पद के लिए अधिसूचना 12 जुलाई को जारी होगी। नामांकन पत्र 16 जुलाई सुबह 10:30 बजे से पेश किया जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच होगी 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे। 20 जुलाई को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। सदस्य पद के लिए मतदान 26 जुलाई सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा।

मतगणना 28 जुलाई सुबह 8 बजे से होगी। अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना 29 जुलाई को होगी जारी। नामांकन पत्र 30 जुलाई सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पेश किए जा सकेंगे। 2 अगस्त को नामांकन वापस लेने के समय के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का होगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 5 अगस्त सुबह 10 से दोपहर 20 बजे तक होगा।

कोरोना से बचाव के किए जाएंगे उपाय
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार साफ किया गया है कि कोरोना लेकर जो आयोग ने गाइडलाइन जारी की है उसकी पालना हो। चुनाव के दौरान किसी भी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर की गाइड लाइन की पूरी तरीके से पालना हो , इसको लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।


इन 9 जिलों के निकायों में होंगे उपचुनाव
-अजमेर—- –अजमेर निगर निगम, और किशनगढ़ नगर पालिका
-भरतपुर——- भरतपुर नगर निगम
-चूरू——- –रतन नगर, सुजानगढ़ और छापर नगर पालिका
-हनुमानगढ़—– नोहर और भादरा नगर पालिका
-झालावाड़—– झालावाड़ और पिड़ावा नगरपालिका
-झुंझुनूं- ——झुंझुनू नगर पालिका और खेतड़ी
-नागौर——- डीडवाना
-प्रतापगढ़—-प्रतापगढ़ नगर पालिका
-पाली—-सुमेरपुर और सादड़ी नगर पालिका में उपचुनाव होने हैं।

Hindi News / Jaipur / प्रदेश के 9 जिलों के निकायों में उपचुनाव का कार्यक्रम जारी, आचार संहिता लागू

ट्रेंडिंग वीडियो