जीप को कुचल दिया कंट्रेनर ने, सात लोग सवार थे
देर रात मौके पर पहुंची डांगियावास पुलिस ने बताया कि लग्जरी जीप और कंट्रेनर में यह भिडंत हुई। जीप की हालत देखकर लग रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का इंजन तक नष्ट होकर चालक और आगे बैठी सवारियों मे जा घुसा। पिछली सीट पर बैठी सवारियों के शरीर में भी जीप के हिस्से जा घुसे। एक युवक का तो सिर ही धड़ से जुदा हो गया। सभी को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। पांच लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और उसके बाद एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है। देर रात हाइवे पर हए इस हादसे के बाद काफी देर तक यातायात जाम के हालात बने रहे। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दुरुस्त किया। कंटेनर चालक से भी पड़ताल की जा रही है।
हाईवे पर काम चल रहा था, इक तरफा था यातायात
जोधपुर जयपुर हाईवे पर देर रात हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर हाइवे पर निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कारण उस जगह पर आठ से दस किलोमीटर क्षेत्र में एक तरफा यातायात किया था। देर रात जिस समय हादसा हुआ उस समय भी एक तरफा रोड पर वाहनों का आवागमन जारी था। संभव है कि नींद की झपकी या वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे कंटेनर से जीप जा भिड़ी। हादसे में ब्यावर निवासी मनोहर, सुमेर, रेवतराम, जितेन्द्र, राजेश और सिकंदर की मौत हो चुकी है। जबकि चंदन सिंह का उपचार जारी है।