मौसम विभाग का येलो अलर्ट, आज और कल होगी बारिश आएगी आंधी
24 घंटे में हुई 19 मिलीमीटर बारिश
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश सूरतगढ़, गंगानगर में 19 मिलीमीटर दर्ज की गई है। आंधी बारिश से अधिकांश स्थानों पर तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आज से ही होगी।
आज से आएगा रेतीला तूफान,गरज चमक के साथ होगी बारिश
20 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 20 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन गतिविधियां होंगी। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन गतिविधियां होने की संभावना है। शेष ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।