scriptWeather Forecast: पाक से उठा तूफान, हिमालय से विक्षोभ लेकर आया बारिश, इन-इन जगह अगले 2 दिन होगी बारिश | A storm arose from Pakistan rain brought disturbances from Himalayas | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast: पाक से उठा तूफान, हिमालय से विक्षोभ लेकर आया बारिश, इन-इन जगह अगले 2 दिन होगी बारिश

Weather Forecast : पाकिस्तान से उठा तूफान और हिमालय से उठा पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के लिए राहत की खबर लेकर आया है। 21 अप्रेल तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। तूफान को लेकर जयपुर के क्ष़ेत्रीय मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुरApr 19, 2023 / 12:07 pm

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Weather.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather forecast पाकिस्तान से उठा तूफान और हिमालय से उठा पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के लिए राहत की खबर लेकर आया है। 21 अप्रेल तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। तूफान को लेकर जयपुर के क्ष़ेत्रीय मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंधी बारिश का यह दौर आज 19 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद जारी रहने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, आज और कल होगी बारिश आएगी आंधी

24 घंटे में हुई 19 मिलीमीटर बारिश
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश सूरतगढ़, गंगानगर में 19 मिलीमीटर दर्ज की गई है। आंधी बारिश से अधिकांश स्थानों पर तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आज से ही होगी।

यह भी पढ़ें

आज से आएगा रेतीला तूफान,गरज चमक के साथ होगी बारिश

20 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 20 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन गतिविधियां होंगी। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन गतिविधियां होने की संभावना है। शेष ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

https://youtu.be/37JkWzPTpgc

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast: पाक से उठा तूफान, हिमालय से विक्षोभ लेकर आया बारिश, इन-इन जगह अगले 2 दिन होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो