script2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान | 2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान | Patrika News
इटारसी

2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान

2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान

इटारसीAug 28, 2024 / 08:42 pm

Manoj Kundoo

New sub station built with Rs 2.29 crore, electricity problem of 21 villages solved

2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान

इटारसी के पास सनखेड़ा (चांदौन) गांव में बनाया गया 5 एमवीए क्षमता का नया उपकेंद्र

इटारसी. पथरौटा सब स्टेशन से जुड़े गांवों की बिजली समस्या का अब समाधान हो गया है। इटारसी के पास ग्राम सनखेड़ा (चांदौन) में बिजली कंपनी ने 5 एमवीए क्षमता का नया उपकेंद्र बनाया है। जिससे 21 गांवों के कृषक और उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। मंगलवार को उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया।

बिजली कंपनी के डीजीएम अंकुर मिश्रा ने बताया कि नवनिर्मित 5 एमवीए 33/11 केवी उपकेंद्र सनखेड़ा (चांदौन) गांव में स्थापित किया गया है। आरडीएसएस योजना से बनाए गए उपकेंद्र के निर्माण में 229.70 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उपकेंद्र के लिए 1.2 किमी 33 केवी लाइन बिछाई गई है। इससे 818 कृषि उपभोक्ता और 3486 गैर कृषि उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इन सभी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सके, इसलिए 153 किमी बिजली लाइन बिछाई गई है। बिजली उपकेंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, माया नारोलिया, बिजली कंपनी के महाप्रबंधक बीबीएस परिहार, बिजली कंपनी इटारसी के डीजीएम अंकुर मिश्रा, भाजपा नेता गोलू मालवीय, गंगाराम कलमे, ज्योत्सना छुट्टा पटेल, बहादुर चौधरी, आशुतोष तिवारी, उमेश पटेल, दीपक महाला, विनय यादव, अर्चना मेहतो, आशा उइके, ओपी यादव, भगवती चौरे, शम्भू पटेल, विकास पटेल, दिलीप पटेल, रामफल पटेल, अरुण मलैया व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।वोल्टेज समस्या से मिली राहत-

उपकेंद्र बनने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या रहती थी। नया उपकेंद्र बनने से यह समस्या अब पूरी तरह खत्म हो गई है। उपकेंद्र सनखेड़ा (चांदौन) से जुड़े ग्राम घाटली, नागपुर कला, पांडूखेड़ी, जामई कला, कुबड़ाखेड़ी, किरतपुर, खापा, छीरपानी, बड़ी बीड़, डोब, पांडरी, घोड़ाकैंप, नानुपुरा, नईबस्ती, सोमलवाड़ा खुर्द, सनखेड़ा, चांदौन, झिरमऊ, पिपरिया खुर्द, कांदई कला, दमदम के किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

Hindi News / Itarsi / 2.29 करोड़ रुपए से बनाया नया सब स्टेशन, 21 गांवों की बिजली समस्या का हुआ समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो