scriptकारोबारियों में चीन के खिलाफ बढ़ता उबाल, दिल्ली में जलाया चीन का सामान | Businessmen boil against China, Chinese goods burnt in Delhi | Patrika News
उद्योग जगत

कारोबारियों में चीन के खिलाफ बढ़ता उबाल, दिल्ली में जलाया चीन का सामान

Cait के तत्वाधान में दिल्ली के Karol Bagh Market में किया कारोबारियों ने प्रदर्शन
कारोबारियों ने कहा रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर बंधेगी भारतीय राखी
दिपावली पर चीनी नहीं भारतीय सामान से सजेगा घर, चीन का होगा पूरा बहिष्कार

Jun 22, 2020 / 05:04 pm

Saurabh Sharma

Protest On Chinese Goods

Businessmen boil against China, Chinese goods burnt in Delhi

नई दिल्ली। गलवान हिंसा ( Galwan Violence ) के बाद से चीन और भारत ( India China Tension ) के बीच तल्खियां बढ़ती ही जा रही हैं। साथ में बढ़ रहा है देश की आम जनता और कारोबारियों के दिलों में उबाल। जिसकी आंच आज देश की राजधानी दिल्ली के थोक बाजार करोल बाग ( Karol Bagh Market ) में दिखाई दी। जहां पर कारोबारियों ने चीनी सामान के खिलाफ प्रदर्शन ( Protest on Chinese Goods ) किया और चीन के सामान को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। कंफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ( Confederation of All India Traders ) के तत्वाधान में इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस और सुरक्षा के सभी उपायों को अपनाया गया। कैट ( CAIT ) ने कहा कि इस बार देश के हर भाई के हाथ में चाइनीज राखी की जगह भारतीय राखी सजेगी। वहीं दीपावली में घर भारतीय सामान से सजेगा ना कि चीनी सामान से।

आखिर क्यों Viral हो रहा है Ratan Tata का यह Post, यहां जानिए इसके पीछे की वजह

भारतीय सामान, हमारा अभिमान को पूरे देश से समर्थन
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पूरे देश के कारोबारी और व्यापारी चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही अब आम लोगों के स्वर भी चीनी बहिष्कार के उठने लगे हैं। अब कैट के राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान, हमारा अभिमान को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। इस अभियान से पहला बदलाव अगस्त में रक्षाबंधन के दिन दिखाई देगा, जब देशभर की बहनें चीनी राखी का बहिष्कार कर भारतीय राखी अपने भाइयों को बांधेगी। इसी तरह से जन्माष्टमी और बाकी त्योहारों को भी चीनी सामान से नहीं भ्भारतीय सामान से सुसज्जित किया जाएगा।

आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, Small Saving Scheme की ब्याज दरों में हो सकती है कटौती

दीपावली भारतीय सामानों से सजेंगे घर
प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार इस साल दिवाली को पूरी तरह से भारतीय सेना को समर्पित करते हुए बिना चीन के सामान का इस्तेमाल करते हुए मनाई जाएगी। भारत की मिट्टी के दियों को जलाया जाएगा। भारतीय कारीगरों के हाथों से बने गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की पूजा की जाएगी। यहां तक घर को सजाने का साजो सामान भी भारतीय ही होगा।

भारत में Gold Price ने बनाया Record, Silver में भी उछाल, जानिए New York और London का हाल

10 जून लगातार चल रहा है अभियान
कैट का चीनी प्रोडक्ट्स का अभियान 10 जून से लगातार चल रहा है। जिसमें देश के 40 हजार व्यापारी संगठनों के 7 करोड़ कारोबारी जुड़े हुए हैं। कैट के अनुसार देश के 130 करोड़ लोगों की किसी भी आवश्यकता के लिए व्यापारी की दूकान ही पहला सोर्स होता है। अब देश के दुकानदारों की जिम्मेदारी होगी कि वो अपने हर ग्राहक को चीनी सामान के बहिष्कार की जानकारी दे।

Hindi News / Business / Industry / कारोबारियों में चीन के खिलाफ बढ़ता उबाल, दिल्ली में जलाया चीन का सामान

ट्रेंडिंग वीडियो