scriptNTPC Green IPO: आज से शुरू होगा NTPC आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्रीमियम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी | NTPC Green IPO will start from today know price band gray market premium and other important information | Patrika News
कारोबार

NTPC Green IPO: आज से शुरू होगा NTPC आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्रीमियम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

NTPC Green IPO: एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) आज, 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह आईपीओ शुक्रवार, 22 नवंबर को बंद होगा।

मुंबईNov 19, 2024 / 12:05 pm

Ratan Gaurav

NTPC Green IPO

NTPC Green IPO

NTPC Green IPO: सरकारी पावर जनरेशन कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) आज, 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह आईपीओ शुक्रवार, 22 नवंबर को बंद होगा। निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि एनटीपीसी ग्रीन का यह आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के साथ आया है। इसमें निवेश से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विवरण जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़े:- जानें Zinka Logistics Solution IPO GMP का हाल, सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन

IPO की प्रमुख जानकारी (NTPC Green IPO)

एनटीपीसी ग्रीन (NTPC Green IPO) के इस मेनबोर्ड आईपीओ के तहत कंपनी 92,59,25,926 नए शेयर जारी करेगी। इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये तय की गई है। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये निर्धारित किया है। खास बात यह है कि कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 5 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह आईपीओ बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), दोनों प्रमुख एक्सचेंज पर लिस्ट होगा।

आईपीओ (IPO) के तहत निवेश की श्रेणियां

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): आईपीओ का 75% हिस्सा
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII या HNI): 15% हिस्सा
रिटेल इंवेस्टर्स: 10% हिस्सा

एक लॉट में मिलेंगे 138 शेयर

एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ (NTPC Green IPO) में न्यूनतम एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। एक लॉट में 138 शेयर होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट तक आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,93,752 रुपये तक का निवेश करना होगा।

IPO की टाइमलाइन

आईपीओ ओपन: 19 नवंबर 2024
आईपीओ क्लोज: 22 नवंबर 2024
शेयर अलॉटमेंट: 25 नवंबर 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट: 26 नवंबर 2024
लिस्टिंग डेट: 27 नवंबर 2024

ग्रे मार्केट का हाल और GMP प्राइस

एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ (NTPC Green IPO) को लेकर ग्रे मार्केट में अब तक कोई बड़ी हलचल नहीं देखी गई है। सोमवार, 18 नवंबर को शाम 8 बजे तक कंपनी के शेयर 0.70 रुपये के जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, 9 नवंबर को इन शेयरों का प्रीमियम 25 रुपये था। विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के बढ़ने के साथ-साथ ग्रे मार्केट में जीएमपी प्राइस में भी इजाफा हो सकता है।

क्यों है यह आईपीओ खास?

एनटीपीसी ग्रीन एनटीपीसी (NTPC Green IPO) की सब्सिडरी कंपनी है, जो हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने देश में सस्टेनेबल एनर्जी के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार और परियोजनाओं के लिए करेगी।
ये भी पढ़े:- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? जानें निवेश का क्या है सही तरीका

शेयर बाजार में लिस्टिंग पर नजर

आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी। एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों को लेकर निवेशकों में काफी उम्मीदें हैं। लिस्टिंग गेन के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म निवेश के लिहाज से भी यह एक आकर्षक अवसर माना जा रहा है।

निवेशकों के लिए सलाह

इस आईपीओ (NTPC Green IPO) में निवेश करने से पहले निवेशकों को इसकी प्राइसिंग, सब्सक्रिप्शन स्थिति और ग्रे मार्केट प्रीमियम पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए यह आईपीओ लंबे समय में फायदेमंद हो सकता है।

Hindi News / Business / NTPC Green IPO: आज से शुरू होगा NTPC आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्रीमियम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो