scriptबुरे फंसे भाजपा विधायक संजय पाठक, सहारा की जमीन बेचने का मामला, EOW ने कसा शिकंजा | BJP MLA Sanjay Pathak in trouble due to sale out sahara lands in MP EOW Investigation | Patrika News
भोपाल

बुरे फंसे भाजपा विधायक संजय पाठक, सहारा की जमीन बेचने का मामला, EOW ने कसा शिकंजा

BJP MLA Sanjay Pathak in Trouble: ईओडब्ल्यू डीजी बोले-भोपाल, कटनी, जबलपुर में जमीन बेचकर निवेशकों को नहीं लौटाने का आरोप, धोखाधड़ी का मामला

भोपालJan 23, 2025 / 09:19 am

Sanjana Kumar

MP News

नायसा देवबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेटर सचिन तिवारी के साथ भाजपा विधायक संजय पाठक। सचिन कटनी भाजपा सोशल मीडिया सेल का जिला संयोजक भी है।

BJP MLA Sanjay Pathak: एमपी में सहारा समूह की बेशकीमती जमीनें बाजार मूल्य से कम दाम में बेचने व निवेशकों को राशि लौटाने में धोखाधड़ी के आरोपों पर आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शिकंजा कसा। बुधवार को प्रारंभिक शिकायत (पीई) दर्ज कर जांच शुरू की। आरोप है, जमीनें बेचने से मिली राशि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेबी-सहारा के रिफंड खाते में जमा नहीं की। भाजपा विधायक संजय पाठक पर 310 एकड़ जमीन का औनेपौने दाम में सौदा करने का आरोप है। ईओडब्ल्यू डीजी उपेंद्र जैन ने कहा, निवेशकों से धोखाधड़ी की जांच पंजीबद्ध की है।

इनपर जांच

मेसर्स सिनाप रियल एस्टेट प्रालि. जबलपुर, नायसा देवबिल्ड प्रालि के संचालक, सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन, सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन निवेश समूह के अधिकारी- कर्मी, सहारा समूह से जमीन बेचने को अधिकृत कई विके्रता कंपनियां और संबंधित राजस्व अधिकारी सहित अन्य।

पाठक ने साधी चुप्पी

पत्रिका ने भाजपा विधायक संजय पाठक से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। फिर सहयोगी संतोष उपाध्याय से संपर्क किया तो उन्होंने बताया, पाठक ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।
MP News

भोपाल में ही 125 करोड़ की जमीन का 48 करोड़ में किया सौदा

भोपाल के मक्सी में ही 110 एकड़ जमीन महज 84 करोड़ रुपए में बेची गई। इस भूमि की कीमत खुद सहारा इंडिया कंपनी ने 2014 में मूल्यांकन कर 125 करोड़ बताई थी। इसका सौदा दो साल पहले 48 करोड़ रुपए में ही सिनाप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड से कर दिया गया। इसी तरह कटनी और जबलपुर में 100-100 एकड़ जमीन भी 20-20 करोड़ में नायसा देवबिल्ड को बेची। पाठक पर आरोप है, सहारा सिटी के लिए चिह्नित आवासीय जमीन की रजिस्ट्री कृषि भूमि के रूप में कर स्टाम्प ड्यूटी चोरी की।

जांच में सब आएगा सामने

शिकायतकर्ता आशुतोष दीक्षित ने पत्रिका को बताया, विधायक संजय पाठक ने सहारा की 310 एकड़ जमीन बाजार मूल्य से 70त्न कम में खरीदी। जिन कंपनियों ने सौदा किया, इनमें पाठक के परिजन डायरेक्टर हैं। अब जांच में सब सामने आएगा।

राशि लौटाने सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी

सहारा के निवेशकों को उनकी राशि लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी। राशि विशेष खाते में जमा करनी थी। लेकिन जमीनें बेचकर राशि खाते में जमा नहीं कराई। यह निवेशकों से धोखा है।
-उपेंद्र जैन, डीजी, ईओडब्ल्यू

Hindi News / Bhopal / बुरे फंसे भाजपा विधायक संजय पाठक, सहारा की जमीन बेचने का मामला, EOW ने कसा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो