scriptHome Remedies: पलकों को लंबे और घने बनाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे | Natural home remedies for longer and thicker eyelashes | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Home Remedies: पलकों को लंबे और घने बनाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे

पलकें हमारी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं,इसलिए इनका लंबा और घना होना जरूरी होता है। इसलिए जानिए इन घरेलू उपायों में बारे में जो नैचुरली तरीकों से पलकों को घना बना सकते हैं।

May 10, 2022 / 05:27 pm

Roshni Jaiswal

Home Remedies: पलकों को लंबे और घने बनाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे

natural home remedies for longer and thicker eyelashes

पलकें भी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मदद करती है। आमतौर पर । बड़ी आंखें, आईब्रो और पलकें हर किसी पसंद होती है। लेकिन कई बार इनकी ग्रोथ सही तरीके से नहीं हो पाती है। इसलिए आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके पलकों को आसानी से लंबा और घना बना सकते हैं। वहीं ये आपके खूबसूरती को भी बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।
नारियल का तेल

आंखों की पलकें बढ़ाने के लिए नारियल तेल काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। यह पलकों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है, साथ ही यह ये पलकों को जरुरी पोषण देने और मजबूत बनाने में भी मदद करता है। इसलिए नारियल तेल का इस्तेमाल पलकों को भी घना और लंबा बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले पलकों को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद रूई को तेल में भिगोकर पलकों पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनेट तक लगा रहने दें। फिर वाश कर लें।
जैतून का तेल

जैतून का तेल पलकों को लंबा और घना बनाने का काफी ज्यादा फायदेमंद औरअसरदार तरीका माना जाता है। सोने से पहले अपनी पलकों के आसपास एक रुई की मदद से जैतून का तेल लगा लें। रात भर इसे लगा रहने दें, इसमें मौजूद आवश्यक विटामिन, मिनरल आपकी पलकों के ग्रोथ में मददगार होता है।
पेट्रोलियम जेली

पलकों को घना और स्वस्थ बनाने के लिए पेट्रोलियम जैली को अपनी पलकों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी पलकों में अच्छी ग्रोथ हो सकतीहै। इस घरेलू नुस्‍खे से आपकी पलकें घनी और मजबूत भी हो जाएंगी। रात में सोने से पहले आप पलकों पर पेट्रोलियम जेली से मसाज करें और रात भर लगाकर छोड़ दें। फिर सुबह वार्म वाटर से वाश कर लें।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Home Remedies: पलकों को लंबे और घने बनाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे

ट्रेंडिंग वीडियो