Ajwain Seeds for Easy treatment for sore throat and infection : गले की खराश और संक्रमण का आसान इलाज
सर्दियों में गले में खराश और संक्रमण की समस्या अक्सर परेशान करती है। ऐसे में, अजवाइन (Ajwain Seeds) को मुंह में रखकर धीरे-धीरे चबाने से इसका रस राहत देता है। यह गले की सूजन को कम करता है और संक्रमण को दूर करता है।सर्दी-जुकाम में राहत Relief from cold and cough
अजवाइन (Ajwain Seeds) की तासीर गर्म होती है, जो सर्दियों में सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए बेहद फायदेमंद है। ठंड के दिनों में चाय में अजवाइन डालकर पीने से बंद नाक खुलती है और गले को आराम मिलता है।पाचन को दुरुस्त रखता है
ठंड के मौसम में धीमी पाचन क्रिया आम समस्या है, जिससे गैस, पेट दर्द और अपच हो सकती है। अजवाइन (Ajwain Seeds) के सेवन से पाचन तंत्र सक्रिय होता है और ये समस्याएं दूर होती हैं। इसे चबाकर खाने या गुनगुने पानी में उबालकर पीने से लाभ मिलता है।इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है
ठंड के मौसम में कमजोर इम्यूनिटी कई बीमारियों को न्योता देती है। अजवाइन (Ajwain Seeds) में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं और सर्दियों में होने वाले संक्रमण से बचाते हैं।वजन घटाने में सहायक Ajwain Seeds Helpful in weight loss
जाड़े के मौसम में वजन बढ़ने की चिंता आम है। अजवाइन (Ajwain Seeds) मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देकर शरीर की चर्बी को घटाने (Weight Loss) में मदद करता है। इसे खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेने से वजन घटाने (Weight Loss) की प्रक्रिया तेज होती है।कैसे करें अजवाइन का उपयोग?
चाय में मिलाकर: अजवाइन की कुछ मात्रा चाय में डालें और गर्म-गर्म पिएं।पानी में उबालकर: एक गिलास पानी में अजवाइन डालकर उबालें और छानकर पीएं।
खाने में शामिल करें: सब्जियों और पराठों में अजवाइन डालने से स्वाद और सेहत दोनों में सुधार होता है।