scriptमोरिंगा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, ऐसे करें डाइट में शामिल | Benefits of Moringa Moringa is a nutritional treasure know the benefits of eating it | Patrika News
स्वास्थ्य

मोरिंगा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, ऐसे करें डाइट में शामिल

Benefits of Moringa: मोरिंगा जिसे हमारी सेहत के लिए फायदेमंद जाता है। इसका सेवन आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में जानते हैं मोरिंगा खाने के फायदे क्या-क्या है।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 02:31 pm

Puneet Sharma

Benefits of Moringa

Benefits of Moringa

Benefits of Moringa: मोरिंगा को हम सहजन के नाम से भी जानते हैं। य​ह औषधी गणों से भरपूर होता है। इसके पत्ते सेहत के लिए कमाल के फायदे दिखाते हैं। मोरिंगा को ड्रमस्टिक ट्री भी कहा जाता है। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। मोरिंगा (Benefits of Moringa) की पत्ती के अलावा इसके बीज भी खाए जाते हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे की आयुर्वेद में बेहद खास मानी जानी वाली इस औषधी के फायदे क्या है और हम किस तरह इसका सेवन कर सकते हैं।

मोरिंगा से होने वाले फायदे : Benefits of Moringa

Benefits of Moringa: आंखों के लिए फायदेमंद

मोरिंगा की पत्तियों में विटामिन ए की मात्रा उच्च पाई जाती है, जो नाईट बलाइंडनेस और मोतियाबिंद को रोकने में मदद करती है। ऐसे में जिन बच्चों की आंखों की रौशनी कम है, उनको इसे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Explainer : HMPV के लक्षण, खतरे और बचाव के तरीके, सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

Benefits of Moringa: कोलेस्ट्रॉल कम करें

मोरिंगा की पत्तियों कई प्रॉपर्टीज पाई जाती है जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। साथ ही इससे हृदय रोग का जोखिम भी कम होता है। बॉडी में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल का स्तर आर्टरीज को ब्लॉक कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मोरिंगा आपकी सहायता कर सकता है।
Benefits of Moringa: पाचन के लिए फायदेमंद

मोरिंगा में फाइबर की अच्छी मात्रा पाया जाता है ऐसे में इसका सेवन आपके पाचन को बेहतर बनाता है साथ ही कब्ज से राहत दिलाता है। यह आंतों के स्वास्थ्य लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।
Benefits of Moringa: हड्डियों को मजबूत करें

कैल्शियम और फास्फोरस के लिए मोरिंगा अच्छा विकल्प माना जाता है। इसमें ये काफी उच्च मात्रा में होते हैं। ऐसे में इसका सेवन आपकी हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये बोन डेंसिटी को कम होने से रोकती है।
Benefits of Moringa: वेट लॉस में फायदेमंद

मोरिंगा में फाइबर की अच्छी मात्रा होने के कारण इसका सेवन आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। ऐसे में यदि आप इसका सेवन करते हैं तो आपका वजन कम हो सकता है।

ऐसे कर सकते हैं मोरिंगा का सेवन

  • आप इसकी चाय बनाकर पी सकते हैं।
  • आप मोरिंगा का सेवन सलाद के रूप में भी कर सकते हैं।
  • मोरिंगा के पत्तों को सुखाकर पाउडर बनाकर। इस पाउडर को स्मूदी, सूप या दही में मिलाकर खा सकते हैं।

मोरिंगा खाने से पहले ध्यान देने वाली बातें

मोरिंगा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसे ज्यादा मात्रा इसका सेवन एलर्जी दे सकता है। गर्भवती महिलाओं और ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को मोरिंगा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। बीमारी के रूप में इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

खतरनाक होता Bird flu, अमेरिका में इससे पहली मौत, जानिए इसके लक्षण

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / मोरिंगा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, ऐसे करें डाइट में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो