Earthquake In Tibet: तिब्बत में मंगलवार को आए भूकंप ने तबाही मचा दी। इस वजह से जान-माल का भारी नुकसान हुआ।
नई दिल्ली•Jan 08, 2025 / 02:21 pm•
Tanay Mishra
Tibet Earthquake
Tibet Earthquake Live Update: चीन में आया भूकंप
चीन के शिंगहई में कुछ देर पहले ही भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर आया। USGS के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 रही और गहराई 10 किलोमीटर। शिंगहई की बॉर्डर तिब्बत से लगती है। ऐसे में चीन में आज आए भूकंप का कनेक्शन तिब्बत में कल आए भूकंप से बताया जा रहा है।
Tibet Earthquake Live Update: ठंड के बीच बचाव कार्य जारी
तिब्बत में भूकंप के बाद मची तबाही के बाद बचाव कार्य जारी है। बचावकर्मी ठंड के बीच मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
Tibet Earthquake Live Update: 14,000 लोग जुटे रेस्क्यू ऑपरेशन में, 407 लोगों की बचाई जान
तिब्बत में मंगलवार को आए भूकंप के बाद से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 14,000 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। मलबे के नीचे दबे 407 लोगों की जान अब तक बचाई जा चुकी है।
Tibet Earthquake Live Update: आफ्टरशॉक्स का सिलसिला जारी
तिब्बत में आज, बुधवार, 8 जनवरी को भी आफ्टरशॉक्स का सिलसिला जारी है। इसका असर नेपाल और चीन में भी हो रहा है। तिब्बत में आए भूकंप की वजह से नेपाल और चीन में भी भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं।
Tibet Earthquake Live Update: 3600 घर ढहे
तिब्बत में आए भूकंप की वजह से 3600 घर तबाह ढह गए। करीब 30 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
Tibet Earthquake Live Update: मरने वालों की संख्या पहुंची 126, घायलों का आंकड़ा हुआ 188
तिब्बत में आज आए भूकंप में मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने का सिलसिला जारी है। इस हादसे में अब तक 126 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 188 लोग घायल हुए हैं।
Tibet Earthquake Live Update: वायुसेना का विमान पहुंचा डिंगरी
चीन की सेना द्वारा भूकंप प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त मदद के लिए वायुसेना का भेजा Y-20 विमान डिंगरी एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है।
Tibet Earthquake Live Update: करीब 1,000 घर तबाह
तिब्बत में आए भूकंप की वजह से प्रभावित क्षेत्र और आसपास के कुछ इलाकों में करीब 1,000 घर तबाह हो गए हैं।
Tibet Earthquake Live Update: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 95, घायलों की संख्या हुई 130
तिब्बत की डिंगरी काउंटी में आज आए भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 95 पहुंच चुका है। घायलों की संख्या भी बढ़कर 130 हो गई है।
Tibet Earthquake Live Update: मदद के लिए चीन ने भेजा वायुसेना का विमान
चीन की सेना ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त मदद के लिए वायुसेना का Y-20 विमान भेजा है, जिसने कुछ देर पहले ही चेंगदू स्थित एक मिलिट्री एयरफील्ड से उड़ान भरी है। कुछ देर में ही चीन की वायुसेना का यह विमान डिंगरी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
Tibet Earthquake Live Update: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चीन की सेना भूकंप प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। सैनिकों की टीम मौके पर तैनात है और मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिन लोगों को ज़्यादा चोटें नहीं आई है, उनको घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है।
Tibet Earthquake Live Update: 53 लोगों की मौत, 62 घायल
तिब्बत में आज आए भूकंप के चलते अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। साथ ही 62 लोग अब तक इस हादसे की वजह से घायल हो चुके हैं। भूकंप तिब्बत की डिंगरी काउंटी में आया, जिससे कई इमारतें ढह गई और व्हीकल्स को भी नुकसान पहुंचा।
Hindi News / World / Tibet Earthquake Live Updates: भीषण भूकंप ने ली अब तक 126 लोगों की जान और 188 घायल, बढ़ सकता है आंकड़ा