scriptएयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल होने से कई सर्जरी स्थगित | Patrika News
बैंगलोर

एयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल होने से कई सर्जरी स्थगित

बीएमसीआरआइ के निदेशक सह डीन डॉ. रमेश कृष्ण के. ने बुधवार को बताया कि अप्रत्याशित वोल्टेज उतार-चढ़ाव के कारण चार से पांच दिन पहले सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया।

बैंगलोरNov 28, 2024 / 07:19 pm

Nikhil Kumar

बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट Bengaluru Medical College and Research Institute (बीएमसीआरआइ) के अंतर्गत संचालित प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना PMSSY (पीएमएसएसवाइ) सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम Central Air Conditioning System के विफल होने से अस्पताल को कई वैकल्पिक (इलेक्टिव) सर्जरी स्थगित करनी पड़ी। कई मरीज परेशान हुए।
पीएमएसएसवाइ के विशेष अधिकारी डॉ. दिव्यप्रकाश के साथ चर्चा के बाद बीएमसीआरआइ के निदेशक सह डीन डॉ. रमेश कृष्ण के. ने बुधवार को बताया कि अप्रत्याशित वोल्टेज उतार-चढ़ाव के कारण चार से पांच दिन पहले सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। इस तकनीकी समस्या के कारण वैकल्पिक सर्जरी को 3 से 4 दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। ऐसी कोई भी सर्जरी स्थगित नहीं की गई, जिसमें त्वरित हस्तक्षेप की जरूरत थी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की तकनीकी टीम समस्या के समाधान में लगी है। अगले 1-2 दिनों में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम पूरी तरह से चालू हो जाएगा और सभी इलेक्टिव सर्जरी फिर से शुरू हो जाएंगी। अस्पताल प्रशासन भी सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी कोई बाधा न आए।डॉ. कृष्ण ने स्पष्ट किया कि बीएमसीआरआइ के अन्य सभी अस्पतालों में कोई समस्या नहीं है और सभी आपातकालीन और वैकल्पिक सर्जरी निर्धारित समय के अनुसार की जा रही हैं।
पीएमएसएसवाइ अस्पताल में हर दिन औसतन 14 सर्जरी होती है। शनिवार और मंगलवार को चार सर्जरी ही हो सकी। चिकित्सकों ने सोमवार को पंखे और कूलर का उपयोग करके दैनिक औसत से तीन अधिक यानी 17 सर्जरी की।

Hindi News / Bangalore / एयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल होने से कई सर्जरी स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो