यदि आप भी त्वचा में मौजूद बड़े रोमछिद्रों को कम करने कि सोंच रहे हैं तो ऐसे में क्लेंजर आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैं। क्लेंजर से यदि आप अपना रोजाना फेस साफ़ करते हैं तो ये आपके चेहरे से एक्स्ट्रा आयल निकालने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है। वहीं ये आपके रोमछिद्रों को साफ़ रखने में भी सहायक होता है। चेहरे को धोने के लिए आप किसी भी माइल्ड क्लेंजर का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। ये आपके बढे हुए रोमछिद्र को कम करके आपके स्किन से समस्या को दूर करने में बहुत ही ज्यादा सहायक हो सकता है।
आइस क्यूब की बात करें तो ये पोर्स की समस्या को कम करने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकती है। सबसे पहले सुबह उठे उसके बाद आप किसी भी सॉफ्ट कपड़े की मदद से अपने फेस में आइस क्यूब से अच्छे से अपने फेस के ऊपर लगाएं। ये एक्स्ट्रा ऑइल को सोखने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। वहीं ये आपके चहरे में ग्लो को भी बरक़रार रखता है। इसे आप कम से कम पांच से 10 सेकंड तक फेस में मसाज करें फिर इसे छोड़ दें। रोजाना ऐसा करने से आपकी अनेकों समस्या दूर हो जाएगी।
पाना चाहते हैं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा तो डाइट में शामिल करें आंवला के जूस को
रोज वाटररोज वाटर की बात करें तो ये पोर्स को बंद करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसे आप रोजाना सुबह अपने चेहरे में लगा करके छोड़ दें। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो गुलाबजल का प्रयोग करें और रूखी है तो गुलाबजल की जगह दूध का उपयोग भी कर सकते हैं। पोर्स की समस्या को कम करने के लिए आप मसूर की दाल का फेसपैक को अपने चेहरे में अच्छे से लगाएं फिर इसे गुलाबजल की मदद से फेसवाश करें। आप इसमें नींबू का रस भी मिला कर सकते हैं। ये पोर्स की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।
स्टीम बाथ भी आपके पोर्स को कम करने में बहुत ही ज्यादा सहायक हो सकते हैं। यदि आप भी इस समस्या परेशान रहते हैं तो ये आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकते हैं। स्टीम बाथ न केवल आपके पोर्स की समस्या को कम करेंगी बल्कि शरीर से थकावट को भी दूर कर देगी। स्टीम बाथ लेना इसलिए आवश्यक होता है क्योंकि आमतौर पर धूल-मिटटी की समस्या से पोर्स खुल जाते हैं, वहीं स्टीम बाथ लेने से आपके चेहरे से बक्टेरिया, फंगस समेत धूल-मिटटी आसानी से हट जाती है और आपकी स्किन पहले जैसी क्लीन हो जाती है । वहीं बाथ लेने की जगह आप स्टीम तोलिये की मदद से भी अपने चेहरे को कुछ सेकंड के लिए ढक करके रख सकते हैं।