परिजन के अनुसार शाम को बलराम घर से निकले थे। लेकिन रात करीब नौ बजे आकृति दुबे का बलराम के घर फोन आया। उन्होंने बताया कि बलराम को गोली लगी है। वह उसके घर के सामने गेट पर पड़ा हुआ है। परिजन जब पहुंचे तो गेट के पास बलराम की लाश पड़ी थी। उसके सिर पर गोली लगी थी।
परिजन के अनुसार जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो नर्स आकृति दुबे व उसकी मां शालिनी घर में ही थीं। लेकिन कुछ ही देर में वे कहीं गायब हो गईं। बताया जा रहा है कि नर्स के घर में दावत का आयोजन हुआ था। कंडे पर मटन बना था। अंदर भी खून के दाग जगह जगह थे। फ्रीज में बीयर की तीन बोतलें थीं।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घर पर मौजूद आकृति के चार साल के भाई का बयान लिया। उसके अनुसार बलराम ने खुदकुशी की थी। पुलिस इसी बयान को आधार बनाकर आगे जांच बढ़ा रही है। हालांकि, हत्या किए जाने के परिजन के आरोप पर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है। बलराम के परिजन ने तहरीर देकर नर्स आकृति दुबे, उसकी मां शालिनी व चार अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। परिजन की तहरीर के अनुसार नर्स और उसकी मां ने बलराम को घर के अंदर बुलाकर मददगारों के सहयोग से उनकी हत्या की है।