UP Weather: उत्तर प्रदेश में घटने लगा पारा, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानिए अगले दो दिनों का मौसम अपडेट
UP Weather: दिसंबर का महीना आते आते मौसम में तेजी से बदलाव दिखाई दे रहा है। दिसंबर से पहले ही उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम तेजी से बदल रहा है, जिससे सुबह और रात में ठंडक बढ़ गई है। कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का असर दिन में भी महसूस किया जा रहा है।
UP Weather: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए सुबह और शाम घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। दिसंबर की शुरुआत कोहरे की सफेद चादर में लिपटी होगी। आने वाले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या, और संत कबीर नगर सहित कई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में लोगों को ठंड के साथ-साथ दृश्यता कम होने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
सर्दी के साथ बढ़ा प्रदूषण
ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। प्रदूषण का स्तर कई जिलों में खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली से सटे इलाकों में स्थिति गंभीर है, जबकि लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी प्रदूषण का असर साफ दिख रहा है। राजधानी में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर रहा। लालबाग और तालकटोरा क्षेत्रों में यह स्तर 279 से 293 तक पहुंच गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
आपको बता दें कि स्वच्छ हवा के लिए AQI का स्तर 0 से 50 के बीच होना चाहिए लेकिन मौजूदा स्थिति में वायु प्रदूषण लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। सर्दी और प्रदूषण के इस दोहरे प्रभाव से निपटने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Hindi News / Gorakhpur / UP Weather: उत्तर प्रदेश में घटने लगा पारा, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानिए अगले दो दिनों का मौसम अपडेट