मिलेगा यह बदलाव
Ola S1 और S1 Air के आज लॉन्च हुए नए वैरिएंट में पुराने वैरिएंट के मुकाबले एक बदलाव देखने को मिलेगा। यह बदलाव इन दोनों के बैट्री पैक में मिलेगा। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के इस नए वैरिएंट को 2 kWh बैट्री पैक के साथ पेश किया है। सिंगल चार्जिंग में इन दोनों को 91 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
कम खर्च में Maruti Suzuki Alto, Swift से लेकर Wagon R तक को खरीदने का शानदार मौका, जानिए कितना मिल रहा है डिस्काउंट
कितनी है शुरुआती कीमत? ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इन दोनों नए लॉन्च हुए वैरिएंट्स की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। Ola S1 Air के 2 kWh वैरिएंट की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है। वहीँ Ola S1 के 2 kWh वैरिएंट की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है।
बुकिंग हुई शुरू
Ola S1 और S1 Air के 2 kWh वैरिएंट्स की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से दी गई। कंपनी ने बताया कि इन दोनों वैरिएंट्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
कब से शुरू होगी डिलीवरी?
ओला इलेक्ट्रिक ने इन दोनों नए वैरिएंट्स की डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस साल जुलाई से ही Ola S1 और S1 Air के 2 kWh वैरिएंट्स की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि Ola S1 और S1 Air के 2 kWh वैरिएंट्स के नया होने के कारण डिलीवरी तीन महीने की देरी से शुरू होगी।