scriptभारत के 4 करोड़ लोगों की फेवरेट बाइक आ रही नए अवतार में, जानें कीमत और खासियत | hero splendor plus electric bike price in india mileage speed petrol vs EV best bike top model auto news in hindi | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत के 4 करोड़ लोगों की फेवरेट बाइक आ रही नए अवतार में, जानें कीमत और खासियत

Hero Splendor Plus Electric Bike: देश-दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर के भारत में 30 साल पूरे हो चुके हैं। हीरो ने अपने स्प्लेंडर प्लस पेट्रोल मॉडल को इलेक्ट्रिक मॉडल में बदल दिया है। जानतें हैे इस EV की खासियत-

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 12:26 pm

Akash Sharma

hero splendor plus electric bike launch date

Hero Splendor Plus electric bike launch in India

Hero Splendor Plus Electric Bike: देश-दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर के भारत में 30 साल पूरे हो चुके हैं। स्प्लेंडर 4 करोड़ लोगों की फेवरेट बाइक बन चुकी है। हीरो ने अपने स्प्लेंडर प्लस पेट्रोल मॉडल को इलेक्ट्रिक मॉडल में बदल दिया है जो अब बाजार में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस हीरो स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक बाइक को आप पेट्रोल (Petrol) मॉडल के मुकाबले काफी कम कीमत में चला सकते हैं। पावर की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 9 kWh BLDC मोटर के साथ आती है जो इस बाइक को महज 7 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दे सकती है।
New Generation Splendor Plus XTEC 2.0
New Generation Splendor Plus XTEC 2.0

New Generation Splendor Plus XTEC 2.0 है टॉप मॉडल

आज भी करोड़ों दिलो की धड़कन Hero Splendor है। हीरो मोटोकॉर्प ने मई में नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 लॉन्च की। इसमें बहुत कुछ खास दिया गया है। हीरो ने नई स्प्लेंडर एक्सटेक में जहां एक और हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप से लैस LED हेडलाइट्स दिए हैं, वहीं एच-शेप सिग्नेचर टेललैंप दिए गए हैं।
Hero Splendor Plus Electric Bike
Hero Splendor Plus Electric Bike

हीरो स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन (Hero Splendor Plus Electric Bike Specifications)

कीमत (Price)Rs.1.5-1.6 लाख (ex-showroom)
मोटर पॉवर (Motor Power)9 किलोवाट (kWh)
बैटरी पैक (Battery Pack)4 kWh
माइलेज (Mileage Up to)240 Km
स्पीड (Top Speed)100 Kmph
बजन (Weight)115 Kg
Hero Splendor Plus EV Price
Hero Splendor Plus EV

बैटरी और माइलेज (Battery and Mileage)


हीरो स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक बाइक 3 बैटरी वेरिएंट के साथ आती है, जिसे आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं। इस बाइक का स्टैंडर्ड बैटरी पैक 4 kWh का है जो एक बार चार्ज करने पर 120 किमी का माइलेज देता है। अगर आप इस वेरिएंट में अतिरिक्त 2 kWh की बैटरी जोड़ते हैं तो यह 6 kWh की बैटरी बन जाती है जो आपको 180 किमी का माइलेज देती है। दूसरा वेरिएंट 8 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 240 किमी का माइलेज देता है।

मोटर और पावर (Motor and Power)


हीरो स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक बाइक से आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी, क्योंकि यह बाइक हाई मोटर पावर 9 kWh मोटर के साथ आती है। यह बाइक करीब 100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। हालांकि ये बाइक इलेक्ट्रिक है लेकिन इसकी एक्सेलेरेशन क्षमता काफी अच्छी है जो महज 7 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कीमत बजट में

हीरो स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत का अभी ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इसकी कीमत 1.5-1.6 लाख के बीच रहने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jio का सस्ता रिचार्ज ऑफर, 11 महीने के इस अनलिमिडेट प्लान से 48 करोड़ यूजर्स होंगे टेंशन फ्री

Hindi News / National News / भारत के 4 करोड़ लोगों की फेवरेट बाइक आ रही नए अवतार में, जानें कीमत और खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो