scriptAuto Sales: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकीं मोटरसाइकिल, जानें कारों का कैसा रहा हाल? | Auto sales increased in october 2024 due to festive season | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Auto Sales: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकीं मोटरसाइकिल, जानें कारों का कैसा रहा हाल?

Auto Sales October 2024: तीसरे स्थान पर TVS मोटर ने अपना कब्जा जमाया है, इसने सालाना आधार पर 13.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3.90 लाख गाड़ियों की थोक बिक्री की है।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 06:25 pm

Rahul Yadav

Auto sales increased in october 2024
Auto Sales Report October 2024: भारत में खासकर बजट सेगमेंट में टू-व्हीलर्स से लेकर फोर-व्हीलर्स की खूब बिक्री होती है, यही वजह है कि ऑटोमेकर कंपनियां लगातार बाजार में नए प्रोडक्ट लांच कर रही हैं। फेस्टिव सीजन के चलते पिछले महीने देश में, कार और दोपहिया वाहनों की अब तक की सबसे ज्यादा थोक बिक्री दर्ज की गयी है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड 21.64 लाख दोपहिया की बिक्री दर्ज की गयी है, जो अक्टूबर, 2023 में डीलर्स को भेजे गए 18.95 लाख वाहनों से सालाना आधार पर 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। कार बिक्री की बात करें तो, 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 3.89 लाख से बढ़कर 3.93 लाख हो गई है।
यह भी पढ़ें– Aprilia RS 457 vs Tuono 457: अप्रिलिया की नई बाइक टुओनो 457, आरएस 457 से कितनी अलग? यहां समझिए

Two Wheeler Sales October 2024: टू-व्हीलर्स की बिक्री

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में 6.56 लाख दोपहिया गाड़ियों की बिक्री के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में नंबर 1 रही है।होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 5.53 लाख बाइक और स्कूटर की घरेलू बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
तीसरे स्थान पर TVS मोटर ने अपना कब्जा जमाया है, इसने सालाना आधार पर 13.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3.90 लाख गाड़ियों की थोक बिक्री की है।इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में टू-व्हीलर्स की बिक्री का आंकड़ा 1.23 करोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें– 2024 Maruti Dzire: डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई मारुति डिजायर, जल्द स्टार्ट होगी डिलीवरी

Car Sales October 2024: कारों की बिक्री

बीते अक्टूबर महीने में कुल कार बिक्री में SUVs ने लगभग 57.4 फीसदी की हिस्सेदारी दिखाई है, कंपनियों को 2.25 लाख नए खरीदार मिले हैं। SUVs की बिक्री में सालाना आधार पर 13.9 फीसदी की बिक्री दर्ज की गयी है। मारुति सुजुकी घरेलू बिक्री में 5.04 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद 1.59 लाख कारों की बिक्री के साथ नंबर 1 पोजीशन हासिल की है।
हुंडई मोटर 55,568 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर रही है, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 54,504 यूनिट्स की सेल्स के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें– Honda GL1800 Gold Wing: होंडा की इस बाइक में आई खराबी, कंपनी ने जारी किया रिकॉल

Hindi News / Automobile / Auto Sales: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकीं मोटरसाइकिल, जानें कारों का कैसा रहा हाल?

ट्रेंडिंग वीडियो