script‘OBC समाज का प्रधानमंत्री कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं’, महाराष्ट्र में गरजे PM मोदी, राहुल गांधी पर साधा निशाना | PM Modi in Chhatrapati Sambhaji Nagar slams congress on reservation | Patrika News
मुंबई

‘OBC समाज का प्रधानमंत्री कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं’, महाराष्ट्र में गरजे PM मोदी, राहुल गांधी पर साधा निशाना

PM Modi on Congress : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन और एमवीए गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।

मुंबईNov 14, 2024 / 04:40 pm

Dinesh Dubey

PM Modi
Maharashtra Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) पर जमकर निशाना साधा। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगी। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
छत्रपती संभाजीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र का ये चुनाव केवल नई सरकार चुनने का ही चुनाव नहीं है। इस चुनाव में एक ओर संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब के गुणगान करने वाले लोग हैं। पूरा महाराष्ट्र जानता है कि छत्रपति संभाजी नगर को ये नाम देने की मांग बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी। अघाड़ी सरकार की 2.5 साल सत्ता रही, लेकिन कांग्रेस के दबाव में इन लोगों की हिम्मत नहीं हुई। जबकि महायुति सरकार ने आते ही इस शहर का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया। हमने आपकी इच्छा को पूरा किया, हमने बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया।“
उन्होंने आगे कहा, “औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ किसे हुई थी? इसी कांग्रेस पार्टी को, अघाड़ी वालों को… जिसके पाले-पोसे हुए लोग इस फैसले को पलटने के लिए कोर्ट तक चले गए थे।“ इस सभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और अन्य महायुति के दिग्गज नेता मौजूद थे।

‘महायुती आहे, तर गती आहे…’

पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र को विकसित भारत के विजन का नेतृत्व करना है। बीजेपी और महायुति इसी संकल्प को लेकर काम कर रहे हैं। इसलिए आज महाराष्ट्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। लेकिन महाविकास अघाड़ी (MVA) वालों ने महाराष्ट्र की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। हमारी सरकार में पहली बार सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू हुए।“
उन्होंने कहा, ये एमवीए वाले आपको बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे। जनता से अनुरोध है कि इन अघाड़ी वालों को घुसने ही मत देना। इसलिए मैं कहता हूं… बीजेपी – महायुती आहे, तर गती आहे. महाराष्ट्राची प्रगती आहे.”
यह भी पढ़ें

बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों को भूल गए उद्धव, हिंदुओं को आतंकी कहने वालों का दे रहे साथ: अमित शाह

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं, बंटवारे पर भरोसा करती है। कांग्रेस दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकती है ताकि सत्ता पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी इनका कब्जा बना रहे। इसलिए कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रही है। कांग्रेस की मानसिकता और कांग्रेस का एजेंडा अभी भी वही है। इसलिए पिछले 10 वर्षों से ओबीसी समाज का प्रधानमंत्री इन्हें बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है।“

एक हैं तो सेफ हैं- PM

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वो आरक्षण को खत्म कर देंगे। अब अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस और अघाड़ी वाले, एससी/एसटी/ओबीसी समाज को छोटी छोटी जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं।“
उन्होंने कहा, “कांग्रेस सोच रही है कि ओबीसी जातियों में बंटेगा तो उसकी ताकत कम हो जाएगी और जब समाज की ताकत कम हो जाएगी, तो कांग्रेस को बैठे-बैठे ही फायदा मिल जाएगा। यहीं से कांग्रेस सत्ता में वापसी की तलाश कर रही है। अगर कांग्रेस को सरकार में आने का मौका मिला, तो वो एससी/एसटी/ओबीसी का आरक्षण रोक देंगे। इसलिए एससी/एसटी/ओबीसी को इन साजिशों का शिकार रहना है। हमें जागरूक रहकर एकता को बल देना है, एकता की ताकत को बढ़ाना है। इसलिए हमें याद रखना है- हम एक हैं तो सेफ हैं।“
यह भी पढ़ें

सोनिया जी, लिख लीजिए आपका राहुल नाम का प्लेन 21वीं बार भी होगा क्रैश: अमित शाह

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की महायुति गठबंधन और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) एमवीए गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।

Hindi News / Mumbai / ‘OBC समाज का प्रधानमंत्री कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं’, महाराष्ट्र में गरजे PM मोदी, राहुल गांधी पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो