scriptKrrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ पर आया बड़ा अपडेट, रिलीज डेट पर भी मिला ये बड़ा हिंट | Krrish 4 new update hrithik roshan shooting start after war 2 shoot complete in 2025 | Patrika News
बॉलीवुड

Krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ पर आया बड़ा अपडेट, रिलीज डेट पर भी मिला ये बड़ा हिंट

Krrish 4 Updated: फिल्म ‘कृष 4’ पर नया अपडेट आया है, जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

मुंबईDec 26, 2024 / 03:41 pm

Priyanka Dagar

Krrish 4 Update

Krrish 4 Update

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब एक बार फिर फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। फैंस इस खबर को सुनने के बाद 2025 के आने का इंतजार करने लगे हैं। अब जो खबर आई हैं उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। हर कोई जानना चाहता है कि उनके फेवरेट स्टार की फिल्म कब और किस दिन रिलीज होगी? आइये जानते हैं इसकी अपडेट के बारे में…

फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर आई ये नई अपडेट (Krrish 4 Update)

‘कृष 4’ से पहले ‘कृष 3’ साल 2013 में आई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके पहले 2006 में ऋतिक रोशन ने कृष बनकर फैंस को खुश किया था। वहीं, इस पूरे सिलसिले की शुरुआत फिल्म ‘कोई मिल गया’ के साथ हुई थी। 11 सालों में कई बार ऋतिक रोशन के साथ ही उनके पिता राकेश रोशन ने भी कृष 4 पर हिंट दिया है। अब खबर आ रही है कि ‘वॉर 2’ के फिनाले सीक्वेंस को शूट करते ही ‘कृष 4’ के फ्लोर पर लाने का प्लान किया है। खबर है कि साल 2025 की गर्मियों में ही ‘कृष 4’ का शूट प्लान किया जा रहा है, जिसमें मुंबई और यूरोप की कुछ देशों में सुपरहीरो कृष अपनी उड़ान भरेगा। इसके बाद से फैंस का कहना है कि 2025 की गर्मियों में अगर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी तो, कम से कम 1 से 2 साल यानी 2026 या 2027 तक फिल्म फ्लोर पर आ सकती है।
यह भी पढ़ें

69 के बोनी कपूर भूले सारी सीमाएं? श्रीदेवी की मौत के 6 साल बाद बोलें- महिलाओं से आज भी…

Krrish 4 Update

ऋतिक रोशन पहले करेंगे वॉर 2 की शूटिंग पूरी (Hrithik Roshan War 2)

बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की सुपर-डुपर हिट फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर करण मल्होत्रा, पिछले दो साल से कृष सीरीज की फिल्मों में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रहे है। ऋतिक के पापा राकेश रोशन के साथ मिलकर वो अब ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट की फाइन ट्यूनिंग कर रहे थे और अब ये स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है। इस इस तरह से लिखा गया है जिससे ये फिल्म पुष्पा 2 और स्त्री 2 की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सके। सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को देखने के बाद इसके स्केल को बड़ा और बेहतर बनाने का विज़न सोचा है।

डायरेक्टर राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर किया बड़ा बदलाव

बता दें, राकेश रोशन इस बार कुछ नया लाने का प्लान कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने इस बार करण मल्होत्रा को डायरेक्शन की जिम्मेदारी दी है। दूसरी ओर ऋतिक के साथ ‘बैंग-बैंग’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी कमाल की फिल्में दे चुके सिद्धार्थ आनंद भी’कृष 4′ के साथ को-प्रोड्यूसर और कंसल्टेंट के तौर पर जुड़ेंगे। इसका मतलब साफ है कि ‘कृष 4’ की कहानी को डायरेक्ट करण मल्होत्रा करेंगे। फिल्म का विज़न राकेश रोशन होगा और उसके एक्शन, प्रेजेंटेशन और वीएफएक्स के सजेशन सिद्धार्थ आनंद देंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ पर आया बड़ा अपडेट, रिलीज डेट पर भी मिला ये बड़ा हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो