Kartik Aaryan Upcoming Movie: कार्तिक आर्यन ने इस साल ‘भूल भुलैया 3’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। अब उनकी नई फिल्म की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं। मजे की बात ये है कि ये फिल्म वो करण जौहर के साथ करने जा रहे हैं, जिनके साथ कथित तौर पर उनका झगड़ा चल रहा था।
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच ‘दोस्ताना 2’ को लेकर दरार आ गई थी। इसलिए दोनों साथ नहीं दिख रहे थे और ये मूवी भी ठंडे बस्ते में चली गई। मगर अब दोनों का पैचअप हो गया है और साथ मूवी भी कर रहे हैं।
बात करें इनकी फिल्म की तो बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का नाम है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’। ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसे करण जौहर की टीम ही बैकअप कर रही है।
कार्तिक आर्यन की ये नई मूवी साल 2026 में रिलीज होगी। इसे समीर विद्वांस डायरेक्ट करेंगे। इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। क्रिसमस के मौके पर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ऐलान करते हुए इसका टीजर शेयर किया गया।
कार्तिक आर्यन ने भी इसका टीजर शेयर किया है और उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वो अपने फेवरेट जॉनर रोमांटिक-कॉमेडी में लौटकर बहुत ही ज्यादा खुश हैं। हालांकि, इस फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस कौन होगी ये अभी भी मिस्ट्री बनी हुई है।