Sikandar Update: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म का सलमान खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें सलमान खान के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। ‘सिकंदर’ से जुड़ा हर अपडेट फैंस जानना चाहते हैं। ऐसे में ‘सिकंदर’ को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। साथ ही फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा ये भी साफ हो गया है। फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर एक स्पेशल दिन रिलीज किया जाएगा। इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। टीजर रिलीज की डेट सुनकर सभी फैंस बेताब हो उठे हैं। उनका कहना है कि उनसे अब और इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।
सलमान खान की सिकंदर का टीजर इस दिन होगा रिलीज (Sikandar Teaser Release Date)
फिल्म ‘सिकंदर’ को ए०आर० मुर्गदास डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद है। बता दें, फिल्म ‘सिकंदर’ पर जो बड़ा अपडेट आया है वह किसी और ने नहीं बल्कि वरुण धवन ने दिया है। हाल ही में अपनी फिल्म बेबी जॉन के लिए वरुण सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर उनके स्पेशल दिन यानी उनके बर्थडे 27 दिसंबर को रिलीज होगा। इस खबर के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। कह रहे हैं कि भाईजान की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 में होगी रिलीज (Sikandar Update)
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर का समय भी आ गया है। कहा जा रहा है कि सिकंदर का टीजर 80 सेकंड का हो सकता है। जो लोगों को खुश करने और फिल्म के लिए एक्साइटेड करने के लिए काफी है। वहीं, फिल्म सिकंदर अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसकी ऑफिशियली डेट अभी तक आई नहीं है।