scriptHudson Joseph Meek Death: सड़क हादसे में हुई 16 साल के फेमस एक्टर की मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम | baby driver movie actor Hudson Joseph Meek Death in tragic road accident at 16 | Patrika News
हॉलीवुड

Hudson Joseph Meek Death: सड़क हादसे में हुई 16 साल के फेमस एक्टर की मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

Hudson Joseph Meek Death: फेमस एक्टर ने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके फैंस और परिवार अब भी सदमे में हैं।

मुंबईDec 26, 2024 / 12:31 pm

Priyanka Dagar

baby driver movie actor Hudson Joseph Meek Death

baby driver movie actor Hudson Joseph Meek Death

Hudson Joseph Meek Death: इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। पहले मलयालम डायरेक्टर राइटर एमटी वासुदेवन नायर का निधन हुआ। अब उसके तुरंत बाद ही एक और बड़ी खबर आई कि बेबी ड्राइवर फिल्म में अहम रोल निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर हडसन जोसेफ मीक की महज 16 साल की उम्र में मौत हो गई है। उनकी जान दर्दनाक सड़क हादसे में गई है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हर कोई हैरान है कि फिल्म में भी एक्टर के माता-पिता की मौत सड़क हादसे में होती है, लेकिन वह बच जाते हैं,लेकिन असल जिंदगी में एक सड़क हादसे ने ही एक्टर की जान ले ली।

फेमस एक्टर हडसन जोसेफ मीक की मौत (Hudson Joseph Meek Death)

NBC affiliate WTVM के अनुसर, एक्टर हडसन जोसेफ मीक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। ये हादसा 1 दिसंबर को हुआ था। जानकारी के अनुसार वो चलती गाड़ी से नीचे गिर गए थे। जेफरसन काउंटी कोरोनर कार्यालय के अनुसार 1 दिसंबर की रात 10:45 बजे उन्हें गंभीर हालात में पाया गया। इसके बाद उन्हें यूएबी अस्पताल में लाया गया। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

एक्टर की मौत की जांच में जुटी पुलिस (Baby Driver Actor Passed Away)

एक्टर ने करीब 2 दिन तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ी, लेकिन आखिर में मौत के आगे उन्होंने घुटने टेक दिए। रिपोर्ट्स के आधार पर सामने ये आ रहा है कि हडसन जोसेफ मीक को चलती गाड़ी से फेंका गया था। वेस्टेविया हिल्स पुलिस इस पूरे मामले की जांच में कर रही है कि आखिर उस रात क्या हुआ था? एक्टर की मौत से हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मातम छा गया है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Hudson Joseph Meek Death: सड़क हादसे में हुई 16 साल के फेमस एक्टर की मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो