scriptUpcoming IPO: भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने को तैयार, IPO से जुटाएगी ₹850 करोड़ | Upcoming IPO Ready to hit the Indian stock market will raise 850 crore from IPO | Patrika News
कारोबार

Upcoming IPO: भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने को तैयार, IPO से जुटाएगी ₹850 करोड़

Upcoming IPO: भारतीय शेयर बाजार में जल्द ही एक और कंपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। IndiQube Spaces Limited ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर ली है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 26, 2024 / 02:28 pm

Ratan Gaurav

Upcoming IPO

Upcoming IPO

Upcoming IPO: भारतीय शेयर बाजार में जल्द ही एक और कंपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। बेंगलुरु स्थित वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स कंपनी IndiQube Spaces Limited ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी इस आईपीओ (Upcoming IPO) के जरिए ₹850 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
ये भी पढ़े:- नए साल में टैक्स बचाने की प्लानिंग से करें बड़ी बचत, आपका CA भी करेगा तारीफ

IPO का स्ट्रक्चर (Upcoming IPO)

IndiQube के IPO में ₹750 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल होंगे। इसके अलावा ₹100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी इस इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग का हिस्सा होगा। OFS के तहत प्रमोटर्स ऋषि दास और मेघना अग्रवाल अपने शेयर बेचेंगे। DRHP में इस ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने वाले शेयरों की जानकारी दी गई है।

फंड का इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि आईपीओ (Upcoming IPO) से जुटाई गई राशि का उपयोग विभिन्न रणनीतिक जरूरतों के लिए किया जाएगा

कैपिटल एक्सपेंडिचर फंडिंग: लगभग ₹462.6 करोड़ का उपयोग नए सेंटर स्थापित करने के लिए किया जाएगा।
कर्ज का भुगतान: ₹100 करोड़ की राशि का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
अन्य कॉरपोरेट जरूरतें: बची हुई राशि का इस्तेमाल अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में होगा।

कंपनी का परिचय

IndiQube Spaces एक वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स कंपनी है, जो पारंपरिक ऑफिस मॉडल के अनुभव को आधुनिक और तकनीकी दृष्टिकोण से बेहतर बनाती है। 2015 में स्थापित इस कंपनी ने बीते वर्षों में 13 शहरों में अपनी पहुंच बनाई है और अब इसके पास 103 सेंटर्स का मजबूत पोर्टफोलियो है। कंपनी अपने ग्राहकों को सस्टेनेबल और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सॉल्यूशन्स प्रदान करती है। इनके सॉल्यूशन्स व्यापारिक संगठनों और स्टार्टअप्स को अपनी जरूरतों के मुताबिक ऑफिस स्पेस डिजाइन करने में मदद करते हैं।

ग्राहकों की लिस्ट

IndiQube ने कई प्रतिष्ठित कंपनियों और स्टार्टअप्स को सेवाएं दी हैं। इनमें GCCs, भारतीय कॉरपोरेट्स, यूनिकॉर्न और स्टार्टअप्स शामिल हैं। कुछ प्रमुख ग्राहक हैं:

  • Myntra
  • upGrad
  • Zerodha
  • No Broker
  • Redbus
  • Juspay
  • Perfios
  • Moglix
  • Ninjacart
  • Siemens
  • Narayana Health

प्रमुख निवेशक

IndiQube के प्रमोटर्स में WestBridge Capital और जाने-माने वेंचर कैपिटलिस्ट आशीष गुप्ता शामिल हैं। इन निवेशकों ने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

IndiQube की शुरुआत

कंपनी ने अपनी शुरुआत 2015 में की थी। मात्र 9 वर्षों में IndiQube ने अपने संचालन का दायरा तेजी से बढ़ाया है। अब यह भारत के प्रमुख शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है और वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बनकर उभरी है।

भारतीय बाजार में बढ़ती IPO की संख्या

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय शेयर बाजार में IPO लाने वाली कंपनियों (Upcoming IPO) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। IndiQube का IPO भी इस कड़ी में एक और बड़ा कदम है। यह निवेशकों को तेजी से बढ़ रहे वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स सेक्टर में भागीदारी का अवसर देगा।
ये भी पढ़े:- पूंजी बाजार में बढ़ी नारी शक्ति, अब नए निवेशकों में एक तिहाई महिलाएं

विशेषज्ञों की राय

बाजार (Upcoming IPO) विशेषज्ञों का मानना है कि IndiQube का IPO निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकता है। कंपनी का तकनीकी और सस्टेनेबल सॉल्यूशन्स पर फोकस और देशभर में उसका बढ़ता पोर्टफोलियो इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है।
Disclaimer: यह जानकारी केवल सामान्य संदर्भ के लिए है। निवेश से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।

Hindi News / Business / Upcoming IPO: भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने को तैयार, IPO से जुटाएगी ₹850 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो