IPO का स्ट्रक्चर (Upcoming IPO)
IndiQube के IPO में ₹750 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल होंगे। इसके अलावा ₹100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी इस इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग का हिस्सा होगा। OFS के तहत प्रमोटर्स ऋषि दास और मेघना अग्रवाल अपने शेयर बेचेंगे। DRHP में इस ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने वाले शेयरों की जानकारी दी गई है।फंड का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि आईपीओ (Upcoming IPO) से जुटाई गई राशि का उपयोग विभिन्न रणनीतिक जरूरतों के लिए किया जाएगा कैपिटल एक्सपेंडिचर फंडिंग: लगभग ₹462.6 करोड़ का उपयोग नए सेंटर स्थापित करने के लिए किया जाएगा।कर्ज का भुगतान: ₹100 करोड़ की राशि का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
अन्य कॉरपोरेट जरूरतें: बची हुई राशि का इस्तेमाल अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में होगा।
कंपनी का परिचय
IndiQube Spaces एक वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स कंपनी है, जो पारंपरिक ऑफिस मॉडल के अनुभव को आधुनिक और तकनीकी दृष्टिकोण से बेहतर बनाती है। 2015 में स्थापित इस कंपनी ने बीते वर्षों में 13 शहरों में अपनी पहुंच बनाई है और अब इसके पास 103 सेंटर्स का मजबूत पोर्टफोलियो है। कंपनी अपने ग्राहकों को सस्टेनेबल और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सॉल्यूशन्स प्रदान करती है। इनके सॉल्यूशन्स व्यापारिक संगठनों और स्टार्टअप्स को अपनी जरूरतों के मुताबिक ऑफिस स्पेस डिजाइन करने में मदद करते हैं।ग्राहकों की लिस्ट
IndiQube ने कई प्रतिष्ठित कंपनियों और स्टार्टअप्स को सेवाएं दी हैं। इनमें GCCs, भारतीय कॉरपोरेट्स, यूनिकॉर्न और स्टार्टअप्स शामिल हैं। कुछ प्रमुख ग्राहक हैं:- Myntra
- upGrad
- Zerodha
- No Broker
- Redbus
- Juspay
- Perfios
- Moglix
- Ninjacart
- Siemens
- Narayana Health