Aprilia RS 457 vs Tuono 457: अप्रिलिया की नई बाइक टुओनो 457, आरएस 457 से कितनी अलग? यहां समझिए
Aprilia RS 457 vs Tuono 457: टुओनो और RS 457 – इंजन, मेनफ्रेम, सस्पेंशन, ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक्स को आपस में शेयर करती हैं। दोनों बाइकों की सीट की ऊंचाई 800 mm और कर्ब वजन 175 Kg है।
Aprilia RS 457 vs Tuono 457: प्रीमियम दो-पहिया निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने आखिरकार इस साल आयोजित EICMA शो में अपनी Tuono 457 बाइक को रिवील कर दिया है। यह बाइक ब्रांड की RS 457 पर बेस्ड है इलसिए बहुत सी समानताएं भी देखने को मिलती हैं। हालांकि इन दोनों के बीच कुछ अंतर भी हैं, जिन्हें हम यहां डिस्कस करने वाले हैं।
Aprilia RS 457 vs Tuono 457 Colours, Design: कलर और डिजाइन?
इन दोनों बाइक के बीच जो सबसे बड़ा अंतर इसका डिजाइन है। टुओनो में क्लिप ऑन के बजाय एक फ्लैट हैंडलबार मिलता है। दोनों बाइक में हेडलाइट सेटअप अलग हैं, टुओनो में वर्टिकल स्टैक्ड लाइट्स हैं वहीं आरएस 457 में स्प्लिट लाइट सेटअप दिया गया है।
अप्रिलिया टुओनो 457 एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक है और इसमें RS 457 की तरह फुल फेयरिंग देखने को नहीं मिलती है। टुओनो में आपको दो कलर ऑप्शन – लाल और सफेद मिलते हैं, जबकि RS 457 तीन तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है।
Aprilia RS 457 vs Tuono 457 Powertrain: पॉवरट्रेन और फ्यूल कपैसिटी
टुओनो और RS 457 – इंजन, मेनफ्रेम, सस्पेंशन, ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक्स को आपस में शेयर करती हैं। दोनों बाइकों की सीट की ऊंचाई 800 mm और कर्ब वजन 175 Kg है। दोनों ही बाइक में 457 सीसी, लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 12.7 लीटर के साथ टुओनो 457 की फ्यूल कपैसिटी थोड़ा कम है, जबकि RS में 13 लीटर का टैंक दिया गया है।
हर टुओनो की कीमत हमेशा संबंधित RS मॉडल से कम रही है। यही वजह है कि हम उम्मीद करते हैं कि Tuono 457 की संभावित कीमत, RS मॉडल – 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से कम होगी।