क्या है यह समस्या?
सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एक बड़ी समस्या देखने को मिलती है। और इस समस्या से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के यूज़र्स को भी परेशानी होती है। यह समस्या है सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज में गिरावट होना। सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम ड्राइविंग रेंज मिलती है।
Tata Motors देने जा रहा है नए साल में कस्टमर्स को झटका! नई कार खरीदना होगा अब महंगा
25% तक कम हो सकती है ड्राइविंग रेंज विषेशज्ञों की माने, तो सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज 25% तक कम हो सकती है। ड्राइविंग रेंज में कितनी गिरावट होती है, यह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग स्पीड पर भी निर्भर करता है। 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में ड्राइव करने से ड्राइविंग रेंज में 25% की गिरावट होती है। उससे कम स्पीड में ड्राइव करने पर उसके मुताबिक ड्राइविंग रेंज में गिरावट होती है।
क्या है मुख्य फैक्टर्स?
सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैट्री टेम्परेचर को ऑप्टिमल रखना, केबिन हीट को बनाए रखना कुछ ऐसे फैक्टर्स में शामिल हैं जिनसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज कम होती है। इसके अलावा जितनी ज़्यादा ठंडी जगह में ड्राइविंग करते हैं, उसका असर भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज पर पड़ता है।
ड्राइविंग रेंज कम होने से क्या होता है असर?
सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज कम होने से चार्जिंग भी ज़्यादा करनी पड़ती है। ड्राइविंग रेंज कम होने से कई बार लॉन्ग डिस्टेंस ड्राइविंग के दौरान भी परेशानी होती है।