script2024 Maruti Dzire: मारुति का बड़ा फैसला! अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे 5-स्टार रेटिंग वाली नई डिजायर | 2024 Maruti Dzire not to be sold for taxi its use for only private customers | Patrika News
ऑटोमोबाइल

2024 Maruti Dzire: मारुति का बड़ा फैसला! अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे 5-स्टार रेटिंग वाली नई डिजायर

2024 Maruti Dzire: नई मारुति डिजायर केवल Z-सीरीज, 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 80.5bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 06:15 pm

Rahul Yadav

2024 Maruti Dzire
2024 Maruti Dzire in India: भारत में मारुति की गाड़ियों का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, इसकी वजह ये है कि अन्य ब्रांड्स के मुकाबले इनकी कीमत कम होती है, साथ ही दमदार माइलेज के साथ आती हैं। यही कारण है कि, टैक्सी ऑपरेटर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। देश में मारुति डिजायर की टैक्सी के रूप में जमकर खरीदारी हुई है, जिसका असर यह रहा कि, जो ग्राहक इसको अपने निजी इस्तेमाल के लिए खरीदना चाहते थे वह इससे किनारा काटने लगे।
इन्हीं कारणों के चलते मारुति सुजुकी इंडिया ने एलान किया है कि, हालिया लॉन्च, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली फोर्थ जनरेशन डिजायर को भारत में टैक्सी के लिए नहीं बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ेंMercedes-Benz Price Hike: 1 जनवरी 2025 से महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज की कारें, कंपनी ने बताया कारण

Dzire Tour S: टैक्सी के लिए डिजायर टूर एस का होता रहेगा इस्तेमाल

मारुति भारत में कमर्शियल यूज के लिए Dzire Tour S मॉडल की बिक्री करती है, जो टैक्सी चालकों के बीच पॉपुलर भी है। Dzire Tour S को टैक्सी के हिसाब से डिजाइन किया गया है, साथ ही इसमें उन फीचर्स को प्राथमिकता दी गई है जो टैक्सी के हिसाब से जरूरी हैं।

Maruti Dzire Sales: टूर एस का मारुति की बिक्री में योगदान?

भारत में डिजायर की कुल बिक्री आंकड़ों को देखें तो, टूर एस वेरिएंट की अहम भूमिका है। आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में डिजायर की 1.65 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें लगभग 40% भगीदारी टूर एस वेरिएंट की रही है।
यह भी पढ़ें– Traffic Challan: ड्राइविंग के दौरान अब आपका भी नहीं कटेगा चालान, अपनाएं Google Maps के ये हैक्स

2024 Maruti Dzire Features: कैसी है नई डिजायर?

मारुति ने 11 नवंबर को नई डिजायर को लॉन्च किया है। यह नई सेडान 4 वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्टार्टिंग एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है। 2024 Maruti Dzire ग्लोबल एनसीएपी से क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।
यह भी पढ़ें– e Vitara: ई विटारा होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, ग्लोबल लेवल पर हो चुकी है पेश, ये रही पूरी डिटेल

नई मारुति डिजायर केवल Z-सीरीज, 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 80.5bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
2024 मारुति डिजायर के बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Hindi News / Automobile / 2024 Maruti Dzire: मारुति का बड़ा फैसला! अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे 5-स्टार रेटिंग वाली नई डिजायर

ट्रेंडिंग वीडियो