डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत पर दिखाई तल्खी, कहा- अमरीकी मोटरसाइकिल पर 50 फीसदी शुल्क स्वीकार नहीं
ट्रेड बैरियर खत्म करे भारत
अपने इस दौरे से पहले पॉम्पियो ने कहा, “हम बातचीत के लिए तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि भारतीय दोस्त भी प्रतिस्पर्धा में विश्वास करते हुए ट्रेड बैरियर को खत्म करेंगे।” उन्होंने आगे कहा- हम दोनों देशों के बीच डेटा के फ्री फ्लो के लिए भी तैयार हैं। यह केवल अमरीकी कंपनियों के लिए ही नहीं, बल्कि डेटा सुरक्षित रखने और ग्राहक की निजता के हित में उठाया गया कदम होगा।
पोर्क की वजह से चीन में बढ़ी महंगाई, 15 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची
5 नेटवर्क में भी अमरीका कर सकता है मदद
डेटा सुरक्षा के लेकर पॉम्पियो ने कहा कि हम सुरक्षित कम्युनिकेशन नेटवक्र्स स्थापित करने के लिए मदद करने को तैयार हैं। इसमें 5त्र नेटवर्क भी शामिल हैं। बता दें कि यह सभी सुविधाएं सामान्य तरजीही व्यवस्था यानी जीएसपी के अंतर्गत आता है, जिसके तहत दक्षिण एशियाई देश अमरीका में कुल 5.6 अरब डॉलर की वस्तुएं व सेवाएं बिना आयात शुल्क के ही बेचते थे। साल 1976 के बाद से ही भारत ने इस सुविधा का लाभ सबसे अधिक लिया है।
Bank of England के गवर्नर बन सकते हैं रघुराम राजन, रेस में इकलौते विदेशी
भारत अपने बाजार में दे अमरीकी कंपनियों का जगह
ध्यान देने वाली है ट्रंप प्रशासन अपने कार्यकाल के दौरान कई मौके पर इस बात को सामने रख चुका है कि भारत में कठोर नियामकीय प्रणाली की वजह से अमरीकी कंपनियों को यहां के बाजार में घुसना कठिन रहा है। विशेष तौर पर अमरीकी उस समय भी मुखर रहा जब भारत में नए ई-कॉमर्स नियमों के लागू होने के बाद अमेजन और वॉलमार्ट को धक्का लगा। पिछले साल ही वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर में भारतीय ई-कॉमर्स को अधिग्रहण किया था।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.