कटी फसलें उड़ी, बढ़ी चिंता
क्षेत्र में तूफान व बरसात से खेतों में खड़ी फसल व कटी हुई फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। बरसात का असर सबसे ज्यादा सूरतगढ़ व उसके आस पास के क्षेत्र मे ुंहुआ। सहायक कृषि अधिकारी महेन्द्र कुलडिया ने बताया कि बरसात की वजह से खेतों में खड़ी नरमा, धान सहित अन्य फसलों में पानी भर गया। इसी तरह कटी हुई फसल मूंग व ग्वार उड़ गई। फसलों को नुकसान होने से किसानों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कटी हुई फसल को नुकसान होने पर बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 व फसल बीमा ऐप पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
बारिश ने करवाया सर्दी का अहसास
सूरतगढ़ थर्मल. तापीय परियोजना सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पिछले एक सप्ताह से पड़ रही गर्मी व उमस से राहत मिली है। शाम करीब 6 बजे तेज हवाओं के साथ करीब आधा घण्टे हुई बारिश ने सर्दी का अहसास करवा दिया है। वहीं किसानों ने बताया कि बारिश के बाद बरानी क्षेत्र में सरसों, तारामीरा व चने की फसल की बिजाई की जा सकेगी।