scriptEknath Shinde Hybrid Mode: एकनाथ शिंदे ने हाइब्रिड मोड में की बैठक, फडणवीस, केसरकर भी हुए शामिल | Eknath Shinde meeting br Ambedkar death anniversary hybrid mode devendra Fadnavis maharashtra cm bjp ncp shiv sena | Patrika News
राष्ट्रीय

Eknath Shinde Hybrid Mode: एकनाथ शिंदे ने हाइब्रिड मोड में की बैठक, फडणवीस, केसरकर भी हुए शामिल

Eknath Shinde Maharshtra News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हाइब्रिड मोड में एक बैठक की। मीटिंग में भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), राज्य मंत्री दीपक केसरकर और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक सहित अन्य शामिल हुए।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 07:56 pm

Akash Sharma

Eknath Shinde Meeting

Eknath Shinde Meeting

Eknath Shinde Meeting: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हाइब्रिड मोड में एक बैठक की। मीटिंग में भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य मंत्री दीपक केसरकर और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक सहित अन्य शामिल हुए। 6 दिसंबर को डॉ बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि (Dr BR Ambedkar Death anniversary) पर चैत्यभूमि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
Devendra Fadnavis, Ajit Pawar and other Mahayuti leaders met Amit Shah and JP Nadda
Devendra Fadnavis, Ajit Pawar and other Mahayuti leaders met Amit Shah and JP Nadda (File Photo)

5 दिसंबर को होगा महायुति सरकार का शपथ ग्रहण


एकनाथ शिंदे को आज ठाणे के एक अस्पताल में ले जाया गया, क्योंकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के कोई संकेत नहीं दिखे। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की सलाह दी है। शिंदे पिछले सप्ताह से गले के संक्रमण और बुखार से पीड़ित हैं। 5 दिसंबर को महायुति सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है। भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने 30 नवंबर को घोषणा की थी कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा

महाराष्ट्र में BJP ने केंद्रीय पर्यवेक्षक किए नियुक्त


भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की निगरानी के लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पार्टी का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री की भूमिका के लिए भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए और भाजपा, शिवसेना और NCP वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की

भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने दी जानकारी


भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार गठन को लेकर महायुति गठबंधन के नेताओं के बीच कोई संघर्ष नहीं है।
उन्होंने कहा, “मैं यहां एकनाथ शिंदे से मिलने आया था, जो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। कोई नाराजगी नहीं है। हम एक घंटे तक साथ बैठे और बातचीत की। उन्होंने 5 दिसंबर की तैयारियों पर भी चर्चा की और मैंने भी कुछ विचार साझा किए। हमें राज्य के लोगों के लिए बहुत काम करना है और हम उनके लिए मिलकर काम करने जा रहे हैं।” बता दें कि गुरुवार शाम को शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और अन्य महायुति नेताओं के साथ सरकार गठन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की।

Hindi News / National News / Eknath Shinde Hybrid Mode: एकनाथ शिंदे ने हाइब्रिड मोड में की बैठक, फडणवीस, केसरकर भी हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो