scriptYuvanraj Nethrun Death: कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, इंडस्ट्री में छाया मातम | Yuvanraj Nethrun Death Tamil TV Actor Dies Due To Cancer | Patrika News
टॉलीवुड

Yuvanraj Nethrun Death: कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, इंडस्ट्री में छाया मातम

Yuvanraj Nethrun Death: फेमस टीवी एक्टर युवनराज नेथरुन का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। इससे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 

मुंबईDec 04, 2024 / 12:24 pm

Jaiprakash Gupta

Yuvanraj Nethrun Death Tamil TV Actor Dies Due To Cancer
Yuvanraj Nethrun Death: फेमस टीवी एक्टर युवनराज नेथरुन का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वो पिछले 6 महीने से इस बीमारी से जूझ रहे थे। 

युवनराज अपने पीछे पत्नी दीपिका मुरुगन और बेटियों अबेणया और अंचना को छोड़ गए हैं। उनके यूं चले जाने से तमिल टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। परिवार और फैंस उनके निधन से सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें

Julien Arnold Death: फेमस एक्टर की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान मौत, जीते थे कई अवॉर्ड्स

युवनराज नेथरुन का करियर

Yuvanraj Nethrun Death
युवनराज नेथरुन ने एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वो तमिल टीवी इंडस्ट्री में 25 साल सक्रिय थे। वो सिंगप्पेने और रंजीतमे जैसे टीवी सीरियल का हिस्सा थे।
युवनराज ने कई रियलिटी शो जीते, इनमें मस्ताना मस्ताना, बॉयज वर्सेज गर्ल्स सीजन 2 और सुपर कुडुंबम सीजन 1 और 2 शामिल हैं। उन्होंने डांस रियलिटी शो जोड़ी नंबर 1 में भी भाग लिया था। ‘मारुधानी’ टीवी सीरियल से उन्होंने खास पहचान बनाई थी।
यह भी पढ़ें

Jalaj Dhir Death: फेमस डायरेक्टर के बेटे का 18 साल की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

युवनराज नेथरुन का परिवार

युवनराज की पत्नी दीपिका मुरुगन भी टीवी एक्ट्रेस हैं। दोनों ने एक साथ कई टीवी सीरियल में काम किया था। फिलहाल वो ‘निनैताले इनिक्कुम’ नाम की एक लोकप्रिय सीरियल में काम कर रही हैं। वहीं उनकी बेटी अबेणया ने भी टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है।
युवनराज के निधन से टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ी क्षति हुई है। उनका निधन इस इंडस्ट्री के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं। उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वो भले ही इस दुनिया में न हों, मगर अब वो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Yuvanraj Nethrun Death: कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो