10 दिसंबर तक लगी है धारा 163
दरअसल, प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। ऐसे में किसी भी बाहरी को संभल में एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं, डीएम राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर दिल्ली से सटे यूपी के चार जिलों गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बुलंदशहर में भी सीमाएं सील की गई हैं।
कांग्रेस ने कहा- सिर्फ 5 लोगों को दें जाने की अनुमति
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस अफसरों से कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर काफिला नहीं जा सकता तो सिर्फ 5 लोगों को संभल जाने की अनुमति दी जाए। हालांकि, अफसरों ने राहुल गांधी से लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संभल में धारा-163 लगी है। वहां अभी मत जाइए। कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा को किया हाउस अरेस्ट
यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंच रहा है। उन्हें रोकने के लिए भाजपा सरकार हर तरह का कुचक्र रच रही है। एक ओर उसने यूपी बॉर्डर की किलेबंदी कर रखी है, दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं को जहां-तहां हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। शासन-प्रशासन के इस दमनकारी कृत्य पर उन्होंने कहा है कि आखिर सरकार द्वारा हमें संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने, उनकी आवाज बनने और उनके न्यायपूर्ण संघर्ष में उनका साथ देने से क्यों रोका जा रहा है?”