05157 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला 14, 28 एवं 30 जनवरी तथा तीन फरवरी 2025 को चलेगी। छपरा से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी होते हुए रात 8:40 बजे झूंसी आएगी। 05158 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला 15, 26, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा चार फरवरी को झूंसी से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी।
05129 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 25, 26, 27 एवं 28 जनवरी तथा दो, 11 एवं 25 फरवरी को छपरा से शाम 6:30 बजे झूंसी के लिए चलेगी। 05130 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 13, 14, 15, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा तीन, 12 एवं 26 फरवरी झूंसी से 13:30 बजे छपरा के लिए चलेगी।
05101/05102 आजमगढ़-झूंसी-आजमगढ़ कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन आजमगढ़ से 12, 13, 26, 27, 28 एवं 29 जनवरी तथा दो, 11, एवं 25 फरवरी तथा झूंसी से 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा तीन, 12 एवं 26 फरवरी को चलेगी। 05119/05120 मऊ-प्रयागराज रामबाग-मऊ कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी को होगा। 05119 मऊ-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी को चलेगी।