scriptMahakumbh Train: मऊ, आजमगढ़ से चलेंगी मेला के लिए विशेष ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा | Mau News: Special trains will run from Mau, Azamgarh for the fair, passengers will get convenience | Patrika News
आजमगढ़

Mahakumbh Train: मऊ, आजमगढ़ से चलेंगी मेला के लिए विशेष ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा

महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने 05157/05158 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

आजमगढ़Jan 10, 2025 / 11:31 pm

Abhishek Singh

Mahakumbh 2025 flight-bus-train

Mahakumbh 2025 flight-bus-train

कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मेला स्पेशल गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने 05157/05158 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
05157 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला 14, 28 एवं 30 जनवरी तथा तीन फरवरी 2025 को चलेगी। छपरा से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी होते हुए रात 8:40 बजे झूंसी आएगी। 05158 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला 15, 26, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा चार फरवरी को झूंसी से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी।
05129 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 25, 26, 27 एवं 28 जनवरी तथा दो, 11 एवं 25 फरवरी को छपरा से शाम 6:30 बजे झूंसी के लिए चलेगी। 05130 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 13, 14, 15, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा तीन, 12 एवं 26 फरवरी झूंसी से 13:30 बजे छपरा के लिए चलेगी।

05101/05102 आजमगढ़-झूंसी-आजमगढ़ कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन आजमगढ़ से 12, 13, 26, 27, 28 एवं 29 जनवरी तथा दो, 11, एवं 25 फरवरी तथा झूंसी से 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा तीन, 12 एवं 26 फरवरी को चलेगी। 05119/05120 मऊ-प्रयागराज रामबाग-मऊ कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी को होगा। 05119 मऊ-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी को चलेगी।

Hindi News / Azamgarh / Mahakumbh Train: मऊ, आजमगढ़ से चलेंगी मेला के लिए विशेष ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो