दो बाईकों की आमने–सामने भिड़ंत, तीन युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सनेहुवा गांव निवासी दिनेश राजभर और शक्ति गुप्ता निवासी सनेहुआ एक बाइक पर सवार होकर कासिमाबाद से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही बरौडा चट्टी के पास पहुंचे मऊ की तरफ से एक बाइक पर पंकज राम निवासी मुबारकपुर और अमित कुमार निवासी शक्करपुर कला व एडिशन कुमार निवासी मुबारकपुर तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मऊ से अपने घर आ रहे थे। दोनों बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया। जहां दिनेश राजभर और शक्ति गुप्ता एवं पंकज कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अमित और एडिशन का हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, घायलों की जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।