scriptGhazipur News: बर्चस्व की छिड़ी थी जंग, उसी के चक्कर में हुई थी गंगा किन्नर की हत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा | Ghazipur News: There was a war of supremacy, Ganga Kinnar was murdered because of that, shocking revelations were made | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News: बर्चस्व की छिड़ी थी जंग, उसी के चक्कर में हुई थी गंगा किन्नर की हत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए क्षेत्र बंटवारे के विवाद के साथ चौंकाने वाला खुलासा किया. बताया कि गंगा और बिट्टू किन्नर के बीच की दुश्मनी का फायदा रानी किन्नर ने उठाया है, जो दोनों के संपर्क में थी और हत्या के बाद प्रदर्शन भी कर रही थी।

गाजीपुरJan 04, 2025 / 04:25 pm

Abhishek Singh

breaking news

रतलाम में डीपीसी निरीक्षण के दौरान हिंदी पढ़ने को जब बाेले तब बच्चे दाएं-बाएं देखने लगे

Crime News: गाजीपुर के नंदगंज में हुई गंगा किन्नर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गंगा किन्नर की हत्या बर्चस्व के जंग को ले कर हुई थी। इस हत्याकांड में दो किन्नरों के बीच की दुश्मनी का फायदा तीसरे किन्नर ने उठाया। तीसरी किन्नर रानी ने गंगा किन्नर की मुखबिरी की और उसकी हत्या की सुपारी बिट्टू किन्नर ने दी। रानी किन्नर बिट्टू और गंगा को अपने रास्ते से हटाकर इलाके पर खुद बर्चस्व जमाना चाहती थी। उसे पता था कि गंगा किन्नर तो रहेगी नहीं और उसकी हत्या के आरोपी में बिट्टू किन्नर भी जेल में रहेगा, फिर चारों तरफ उसकी तूती बोलेगी।

एक ही गुरु के शिष्य है दोनों किन्नर

आपको बता दें कि बिट्टू किन्नर और गंगा किन्नर दोनों दया किन्नर के शिष्य थे। दया के मरने के बाद दोनों में बर्चस्व को लेकर आपसी दुश्मनी रहने लगी। इसी बीच, पिछले साल 8 जनवरी 2024 को सत्यम नाम के अन्य युवक ने गंगा को गोली मारी दी थी। हर्ष उर्फ गंगा किन्नर को पीठ में गोली लगी थी और उसने बिट्टू किन्नर गैंग के साथ सत्यम राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसका केस आज भी कोर्ट में लंबित है। अब बीते 29 दिसंबर को नंदगंज बाजार में गंगा किन्नर की दिनदहाड़े कपड़े की दुकान में गोलीमार कर हत्या कर दी गई. पुराने नामजद अपराधियों का ही नाम हर्ष उर्फ गंगा किन्नर के पिता ने पुलिस को बताया था।

पुलिस ने किया चौकाने वाले खुलासा

शुक्रवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए क्षेत्र बंटवारे के विवाद के साथ चौंकाने वाला खुलासा किया. बताया कि गंगा और बिट्टू किन्नर के बीच की दुश्मनी का फायदा रानी किन्नर ने उठाया है, जो दोनों के संपर्क में थी और हत्या के बाद प्रदर्शन भी कर रही थी।रानी किन्नर, गंगा की सारी खबर बिट्टू और उसके साथियों को देती थी, जिससे गंगा की हत्या में बिट्टू फंस जाएगी तो पूरा इलाका उसी का हो जाएगा और सारे किन्नरों को साथ लेकर वो अपना गैंग चलाएगी।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि फिलहाल गंगा किन्नर हत्याकांड में पुलिस मुख्य शूटर सत्यम कुमार (20), उसके साथी अजय राम (21), अन्य साथी मिथिलेश यादव (18), रानी किन्नर (28) को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल गिरफ्तार अराोपियों के खिलाफ साक्ष्य सबूतों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: बर्चस्व की छिड़ी थी जंग, उसी के चक्कर में हुई थी गंगा किन्नर की हत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो