ये भी पढ़े:- गुरु नानक जयंती पर आज शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड क्या है? (NTPC Green Energy IPO GMP Today)
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, देश की प्रतिष्ठित महारत्न कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए पूरी तरह तैयार है। यह IPO 19 नवंबर, 2024 को खुलेगा और 22 नवंबर, 2024 को बंद होगा। ग्रे मार्केट में इस IPO को लेकर उत्साह है, हालांकि हाल ही में इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट दर्ज की गई है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में हलचल
ग्रे मार्केट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO के शेयर वर्तमान में 3 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका अर्थ है कि यह 2.78 प्रतिशत के GMP के बराबर है। पहले जहां GMP मजबूत था, वहीं अब इसमें गिरावट देखी जा रही है।
मूल्य दायरा और लॉट साइज
इस IPO का मूल्य दायरा 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 138 शेयरों का है, जिससे निवेशकों को एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,076 रुपये का निवेश करना होगा।
फंड रेजिंग और अलॉटमेंट डिटेल्स
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी इस IPO के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें कुल 92.59 करोड़ शेयर शामिल हैं। इसमें से 75% हिस्सेदारी योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए आरक्षित है। 15% हिस्सा उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (HNI) के लिए है। 10% शेयर खुदरा निवेशकों को आवंटित किए जाएंगे। IPO के अलॉटमेंट की घोषणा 25 नवंबर को की जाएगी, और यह जानकारी केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ NSE और BSE की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी। ये भी पढ़े:- देश में हर रोज 4 लाख से अधिक गोल्ड ज्वेलरी की हो रही हॉलमार्किंग, आंकड़ा 40 करोड़ के पार लिस्टिंग और बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO की लिस्टिंग 27 नवंबर, 2024 को होने की उम्मीद है। इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में आईडीबीआई कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल कैपिटल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट शामिल हैं।
कंपनी की पृष्ठभूमि
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ऊर्जा क्षेत्र में एक मजबूत स्थान रखती है। इसके पोर्टफोलियो में सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 3,320 मेगावाट (3,220 मेगावाट सौर और 100 मेगावाट पवन) है। कंपनी का उद्देश्य देश की हरित ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करना है। Disclaimer: स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम भरा होता है। कृपया निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति और लक्ष्यों का मूल्यांकन करें। विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।