परिणाम बाद बढ़ेगी महंगाई
आपको बता दें कि चुनाव खत्म हुए अभी सिर्फ दो ही दिन हुए हैं और इन दो दिनों में दूध , दालें और पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद मध्यमवर्गीय और गरीब लोगों की जेब पर काफी असर पड़ा है। वहीं, जानकारों का मानना है कि अगले महीने से और भी ज्यादा महंगाई बढ़ने के आसार है।
ये भी पढ़ें: शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर के साथ RBI जल्द जारी करेगा 10 रुपए का नया नोट
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
रविवार को वोटिंग खत्म होने के बाद ही सोमवार से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 8 से 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल की कीमतों में 15 से 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इस बढ़ोतरी के बाद ये साफ हो गया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट चुनाव के चलते आई थी। इसके साथ ही कई एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि चुनाव के परिणामों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अमूल ने की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी
इसके अलावा अगर दूध की बात करें तो अमूल ने अपने पॉलीपैक दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इस इजाफे के साथ अमूल ने कहा है कि नई कीमतें मंगलवार से ही लागू कर दी जाएंगी। कंपनी ने बयान देते हुए कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य बड़े राज्यों में बिक रहे सभी 6 ब्रांडों पर 21 मई से लागू हो जाएगी। इसके पहले अमूल ने अंतिम बार मार्च 2017 में दूध की कीमतों में कोई बदलाव किया था।
ये भी पढ़ें: McDonald ने बिगाड़ा लोगों का स्वाद, मैन्यू से गायब हुआ MacAloo और ग्रिल्ड चिकन रैप
दालों के दाम में होगी बढ़ोतरी
पिछले एक हफ्ते में दाल के दामों में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस समय दालों के थोक दाम 7-8 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ चुके हैं। वहीं, जानकारों का मानना है कि नई सरकार आने के तुरंत बाद ही तुअर दाल के दामों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा तुअर दाल के खुदरा दाम 110 रुपए से 115 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच जाएंगे।
IRDA ने रखा प्रस्ताव
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ( IRDA ) ने वोटिंग के बाद कारों व टू-व्हीलर के थर्ड पार्टी बीमा को महंगा करने का प्रस्ताव दिया है। थर्ड पार्टी बीमा की प्रीमियम दर 1,850 रुपए से बढ़कर 2,120 रुपए हो सकती है। इसी तरह 1,000 सीसी और 1,500 सीसी के बीच की कारों के लिए भी प्रीमियम को 2,863 रुपए से बढ़ाकर 3,300 रुपए करने का प्रस्ताव है। वहीं, लक्जरी कारों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उसकी दरों को 7890 रुपए पर ही स्थिर रखा गया है।