उन्होंने अपार आईडी की स्थिति न्यून पाई जाने पर नाराजगी जताई और 2 दिवस में अपार आईडी शत प्रतिशत जनरेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राप्रावि लूलापुरा में विद्यार्थियों की समय से पूर्व छुट्टी करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि अपार आईडी 2 दिन में पूर्ण नहीं करने वाले विद्यालयों के मान्यता समाप्ति के प्रस्ताव सरकार एवं विभाग को भेजे जाने की कार्यवाही की जाएगी। सभी सरकारी एवं निजी स्कूल अनिवार्य रूप से अपार आईडी जनरेशन का कार्य अविलंब पूर्ण कराएं।
उन्होंने बताया कि बच्चों में परीक्षा के भय को दूर करना एवं गतिविधि आधारित शिक्षण द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रूचिकर, आनन्दायी एवं प्रभावी बनाने के लिए सभी शिक्षक डायरी में कार्य योजना बनाकर कार्य करें। बच्चों के ज्ञान को स्थायी एवं प्रभावी बनाते हुए प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूत करने एवं बच्चों में सृजनात्मक एवं मौलिक चिन्तन का विकास करने हेतु स्तरानुसार शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण कार्य करते हुए शैक्षिक प्रगति को नियमित रूप से दर्ज कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्कूल में विभागीय योजनाओं की प्रगति अपेक्षित नहीं रही तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित अन्य मौजूद थे।