धौलपुर. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना निराश्रितों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना से जिले में अभी तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 152457 लभार्थी योजना का लाभ ले रहे हैं। जिनमें से ग्रामीण 126819 तो शहरी क्षेत्र के 25638 लोग योजना से जुड़े हैं। वहीं 7133 लोगों का सत्यापन शेष रह गया है। प्रदेश में आई नई भाजपा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1150 रुपए कर दिया है।
राज्य सरकार आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत सम्मिलित राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी समान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृ़द्धावस्था सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को योजना के तहत जिले के 159590 लोग योजना का लाभ उठाने आवेदन कर चुके हैं। जिनमें से 152457 लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है। जो अब योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं 7133 लोगों का अभी सत्यापन शेष है। यानी जिले में सत्यापन का प्रतिशत 95.63 रहा। हालांकि 23-24 सत्र की सत्यापन अवधि समाप्त हो चुकी है। शेष सत्यापनों और नवीन सत्यापनों का 24-25 के सत्र में सत्यापन कराया जा रहा है।
7133 बुजुर्ग उठा रहे योजना का लाभ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना यूं तो कई योजना का समूह है। लेकिन इसमें वृद्धजन पेंशन योजना, एकल नारी पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना प्रमुख है। बुजुर्ग पेंशन योजना में 75 वर्ष तक बुुजुर्ग लाभार्थियों की संख्या ज्यादा है। जिले में इस आयु के 5274 लाभार्थी तो 75 से 99 वर्ष के 1845 और 99 वर्ष के 14 लाभार्थी सहित टोटल 7133 बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
एक हजार से बढ़ाकर 1150 रुपए हुई पेंशन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दिया है। लेकिन हालात यह हैं कि 3 माह से 90.30 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यह पेंशन बुजुर्ग, दिव्यांग, कलनारी व वरिष्ठ किसानों को मिलती है। इनमें कइयों की पूरी निर्भरता ही इस राशि पर है।
ई-मित्र से करा सकते हैं लाभार्थी सत्यापन सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क, बॉयोमैट्रिक के माध्यम से एन्ड्रॉइड मोबाइल ऐप से संबधित स्वीकृति कर्ता अधिकारी की ओर से लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से पेंशन सत्यापन करा सकते हैं। पेंशन सत्यापन ना होने की स्थिति में पेंशन राशि का भुगतान रोक दिया जाएगा।
एक नवम्बर से सत्यापन का नवीनी सत्र प्रारंभ सामाजिक सुरक्षा पेंशन का 23-24 सत्र समाप्त हो चुका है। इस सत्र में विभाग ने 95.53 प्रतिशत की दर से 152457 सत्यापन किया जा चुका है। वहीं नया 24-25 का नया सत्र अब एक नवम्बर से प्रारंभ हो चुका है। इसलिए जो लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह नवीन सत्र में अपना सत्यापन करा सकते हैं।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति ब्लॉक सत्यापन शेष प्रतिशत बाड़ी 22868 1239 94.86 बसेड़ी 19791 317 98.42 धौलपुर 24012 547 97.77 राजाखेड़ा 21069 787 96.4 सैंपऊ 25963 1355 95.4
सरमथुरा 13116 482 96.46 टोटल 152457 7133 96.41 ———- जिले के शहरी क्षेत्र की स्थिति ब्लॉक सत्यापन शेष प्रतिशत बाड़ी 6519 271 96.01 बसेड़ी 2639 269 90.75 धौलपुर 10227 1233 89.24
राजाखेड़ा 3648 256 93.44 सरमथुरा 2605 377 87.36 टोटल 26638 2406 91.41 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में लाभार्थियों के सत्यापन का प्रतिशत 95.53 है। जिन लोगों का सत्यापन नहीं हुआ है वह जल्द ही सत्यापन करा योजना का लाभ लें।
-देवेन्द्र सिंह जांगिल, जिला पर्यवेक्षक समाज कल्याण अधिकारी