scriptAUS vs IND 4th Test Day 2 Score Update: दूसरे दिन का खेल खत्म, 5 विकेट गंवाकर भारत ने बनाए 164 रन | Patrika News

AUS vs IND 4th Test Day 2 Score Update: दूसरे दिन का खेल खत्म, 5 विकेट गंवाकर भारत ने बनाए 164 रन

AUS vs IND 4th Test Live Score Update: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को एक एक विकेट हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 01:15 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 4th Test Live Score Update
AUS vs IND 4th Test Live Score Update: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 310 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली तो पैट कमिंस ने भी 49 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।
27 Dec, 2024 | 12:33 PM
27 Dec, 2024 | 12:33 PM

AUS vs IND Live Update: भारत को लगा 5वां झटका

टीम इंडिया का मेलबर्न में संघर्ष जारी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और आकाशदीप पवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया ने 159 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। 

27 Dec, 2024 | 12:33 PM

AUS vs IND 4th Test Day 2 Score Update: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे। 

27 Dec, 2024 | 12:32 PM
27 Dec, 2024 | 12:16 PM

AUS vs IND Live Update: जायसवाल और विराट हुए आउट

भारतीय टीम को एक साथ डबल झटका लगा है। पहले यशस्वी जायसवाल रनआउट होकर पवेलियन लौटे तो अगले ओवर में विराट कोहली भी एलेक्स कैरी को कैच देकर आउट हो गए। जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली और कोहली 36 रन बना सके।

27 Dec, 2024 | 11:08 AM

AUS vs IND Live Update: जायसवाल का अर्धशतक, भारत 100 के पार

यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और टीम इंडिया 100 रन के पार पहुंचा गई है। अपनी पारी में इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अब तक 8 चौके लगाए हैं और तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी कर चुके हैं। कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

27 Dec, 2024 | 10:00 AM

AUS vs IND Live Update: चायकाल तक भारत 51/2

टी टाइम से ठीक पहले भारत को दूसरा झटका लग गया। यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर नाबाद हैं तो उनका साथ देने के लिए विराट कोहली का आना अभी बाकि है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट कप्तान  पैट कमिंस ने चटकाए हैं।

27 Dec, 2024 | 09:52 AM

AUS vs IND Live Update: भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम ने 51 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। केएल राहुल पैट कमिंस की शानदार गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 24 रन की पारी खेली। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहले स्कोर से 423 रन पीछे है।

27 Dec, 2024 | 08:25 AM

AUS vs IND Live Update: भारत की पारी हुई शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा ओपंनिंग करने आए हैं।

27 Dec, 2024 | 08:25 AM

AUS vs IND Live Update: भारत को लगा पहला झटका

रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में आकर भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। भारत ने अपना पहला विकेट 8 के स्कोर पर ही गंवा दिया है। अब केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। जायसवाल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

27 Dec, 2024 | 08:25 AM

AUS vs IND Live Update: 50 रन के पार भारत

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारतीय टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया है। राहुल 24 और जायसवाल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को एकमात्र झटका रोहित शर्मा के रूप में लगी थी तो 3 रन बनाकर आउट हुए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test Day 2 Score Update: दूसरे दिन का खेल खत्म, 5 विकेट गंवाकर भारत ने बनाए 164 रन

ट्रेंडिंग वीडियो