डिमांड बढ़ रही है 160cc बाइक्स की:
इस समय मार्केट के 160cc इंजन वाली बाइक्स काफी ट्रेंड में हैं, और यह सेगमेंट अब लगातार ग्रोथ कर रहा है। नए-नए मॉडल के आने से ग्राहकों के पास भी ज्याद ऑप्शन हो गये हैं। 160 cc इंजन वाली बाइक्स को खरीदने की सबसे बड़ी वजह यही है कि इनमें पावर तो मिलती ही है साथ ही माइलेज भी अच्छी-खासी मिल जाती है।
Bajaj Pulsar N160:
बजाज ऑटो Pulsar N160 अपने स्टाइल की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक में 164.82cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 15.7 bhp की पावर और 14.65 nm का टॉर्क देता है। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक है। पल्सर N160 में 17-इंच के अलॉय व्हील्स है और दोनों छोर पर Disc ब्रेक मिलते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ USB कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। नई बजाज पल्सर N160 में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.30 लाख से शुरू होती है।
TVS Apache RTR 160 4V:
इस बाइक का स्टाइल इसका प्लस पॉइंट है। इंजन की बात करें, तो TVS Apache RTR 160 4V में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। बाइक में बेहतर क्वालिटी मिलती है। सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.24 लाख से शुरू होती है।
Yamaha FZ-S Fi 4.0 DLX:
यामाहा की बाइक्स भारत में अपने डिजाइन और स्टाइल की वजह से काफी पसंद की जाती हैं। इस समय कंपनी के पास कई मॉडल उपलब्ध हैं लेकिन Yamaha FZ-S Fi 4.0 DLX एक शानदार बाइक है और इसका स्टाइल भी जुदा है। यह बाइक hero Xtreme 160R 4V को कड़ी टक्कर देने का दम रखती है। इंजन की बात करें तो इसमें 149 cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंजन मिलता है जोकि 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।