scriptइस जनवरी Maruti की इन 3 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं 2.2 लाख रुपये की बचत | Maruti Suzuki offers heavy discounts up to 2.2 lakhs on different cars from Invicto Jimny | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इस जनवरी Maruti की इन 3 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं 2.2 लाख रुपये की बचत

Discounts on Maruti Cars in January 2025: जनवरी 2025 में ग्राहक मारुति के चुनिंदा मॉडल्स पर 2.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट बेनिफिट्स ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 12:50 pm

Rahul Yadav

Maruti Grand Vitara
Discounts on Maruti Cars in January 2025: अगर आप भी मारुति की नई कार लेने की सोंच रहे हैं तो, आपके लिए यह सही समय हो सकता है। हर महीने की शुरुआत में कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर करती हैं, जो खरीदारों के लिहाज से बढ़िया है। जनवरी 2025 में ग्राहक मारुति के चुनिंदा मॉडल्स पर 2.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट बेनिफिट्स ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Maruti Invicto: मारुति इनविक्टो

मारुति के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा डिस्काउंट वाली कार इनविक्टो (Maruti Invicto) है। भारत में इनविक्टो खरीदारों के बीच अपनी जगह बनाने में असफल रही है। कंपनी इसके 2024 मॉडल पर 2.15 लाख रुपये तक वहीं, 2025 मैनुफैक्चरिंग मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक के डिस्काउंट्स ऑफर कर रही है।
इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस/स्क्रैपेज, कॉर्पोरेट ऑफर और रूरल ऑफर शामिल हैं। इनविक्टो के प्राइस की बात करें तो, एक्स-शोरूम 25.21 लाख रुपये से लेकर 28.92 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें– भारत में इस साल New Renault Duster की लॉन्चिंग टली, जानें कब होगी एंट्री?

Maruti Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा

मारुति ग्रैंड विटारा 2024 मैनुफैक्चरिंग मॉडल पर ग्राहक 1.18 लाख रुपये के साथ 5 साल की अतिरिक्त वारंटी का बेनिफिट ले सकते हैं। 2025 मैनुफैक्चरिंग मॉडल टोटल 93,000 रुपये के बेनिफिट्स के साथ 5 साल की एक्सटेंड वारंटी मिल सकती है। ये मैक्सिमम डिस्काउंट स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट पर दिया जाता है। हालांकि, अन्य वेरिएंट्स पर भी बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। इसकी एवरेज एक्स-शोरूम इंडिया कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 20.09 लाख रुपये के बीच है।’
यह भी पढ़ें– 17 जनवरी से भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार है Hyundai Creta Electric; जानें फीचर्स, रेंज और सेफ्टी से जुड़ी डिटेल

Maruti Jimny: मारुति जिम्नी

इन दो मॉडलों के अलावा, मारुति की ऑफ-रोड एसयूवी मारुति जिम्नी पर भी इस महीने डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक मारुति जिम्नी अल्फा मॉडल पर 1.9 लाख रुपये तक और जेटा वेरिएंट पर 1.2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, यह छूट केवल 2024 मैनुफैक्चरिंग मॉडल पर ही उपलब्ध है। 2025 मैनुफैक्चरिंग मॉडल खरीदना चाहते हैं तो दोनों वेरिएंट पर मैक्सिमम 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
मारुति जिम्नी के प्राइस की बात करें तो, एक्स-शोरूम 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.95 लाख रुपये के बीच है।

नोट- ये डिस्काउंट्स अलग-अलग शहर और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। सही और सटीक डिस्काउंट के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Hindi News / Automobile / इस जनवरी Maruti की इन 3 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं 2.2 लाख रुपये की बचत

ट्रेंडिंग वीडियो