New Renault Duster Design: नई रेनॉल्ट डस्टर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो, ज्यादातर एलिमेंट Dacia Bigster कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड होने की संभावना है। एसयूवी में वाई-शेप डीआरएल, व्हील आर्च पर एक्सटेंसिव प्लास्टिक क्लैडिंग, 18-इंच एलाय व्हील्स, सी-पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल और वाई-शेप एलईडी टेललैंप देखने को मिल सकती हैं। यह भी पढ़ें– 17 जनवरी से भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार है Hyundai Creta Electric; जानें फीचर्स, रेंज और सेफ्टी से जुड़ी डिटेल New Renault Duster 7-Seater: रेनॉ डस्टर का 7-सीटर मॉडल?
दिलचस्प बात यह है कि कार ब्रांड नई रेनॉ बाद में डस्टर को थ्री-रो सीटिंग अरेंजमेंट (यानी, 7-सीटर लेआउट) के साथ भी पेश करेगा। बता दें कि, निसान नई डस्टर एसयूवी का 5- और 7-सीटर डेरिवेटिव भी लॉन्च करेगी। चेन्नई में रेनॉल्ट-निसान मैन्युफैक्चरिंग प्लांट दोनों ही ब्रांड की सभी एसयूवी के लिए प्रोडक्शन का काम करेगा, जो घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगा।
यह भी पढ़ें– Maruti Brezza खरीदें या Tata Nexon पर करें विचार, जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर? New Renault Duster Features: नई रेनॉल्ट डस्टर के फीचर्स?
नेक्स्ट-जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर के फीचर्स की बात करें तो, सटीक जानकारी लॉन्चिंग के साथ ही सामने आएगी। लेकिन अपडेटेड मॉडल में पिछली जनरेशन की तुलना में एक एडवांस इंटीरियर देखने को मिलेगा। यह एसयूवी ग्लोबल लेवल पर पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है। जिसमें 10.1-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स से लैस है। भारत-स्पेक डस्टर में भी ये फीचर्स शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसके आलावा, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6-स्पीकर आर्कमिस 3डी साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग सहित और बहुत कुछ शामिल होने की उम्मीद है।
नई रेनॉल्ट डस्टर में ADAS सुइट की भी पेशकश की जा सकती है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अन्य एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें–Maruti Swift, Dzire, Grand Vitara और Fronx; 2 मिनट में जानें कौन सी कार का माइलेज है सबसे ज्यादा? New Renault Duster Powertrain: नई रेनॉल्ट डस्टर का पॉवरट्रेन?
पॉवरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग मॉडल में 1.3L HR13 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो 156bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। ट्यून्ड वर्जन में Kiger के 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लोवर वेरिएंट में 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर देखने को मिल सकती है।