Pranab Mukherjee Memorial: मोदी सरकार ने प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए जगह की चिह्नित, पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
Pranab Mukherjee Memorial: मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए राजघाट परिसर के एक हिस्से राष्ट्रीय स्मृति परिसर के भीतर के एक स्थान चिन्हित किया है। वहीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मिलकर आभार जताया है।
Pranab Mukherjee Memorial: मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए राजघाट परिसर के एक हिस्से राष्ट्रीय स्मृति परिसर के भीतर के एक स्थान चिन्हित किया है। वहीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मिलकर आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान के लिए मांग नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे पेश करना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा (Pranab Mukherjee Memorial) की याद में ऐसा किया। इससे बाबा पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब कहां हैं- सिर्फ तारीफ या आलोचना से परे। लेकिन उनकी बेटी के लिए, मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अपनी मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनके सरकार के फैसले के लिए दिल से आभार और कृतज्ञता व्यक्त की। यह और भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था। प्रधानमंत्री द्वारा इस अप्रत्याशित लेकिन वास्तव में दयालु इशारे से मैं बहुत प्रभावित हूं।
‘इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए’
बता दें कि दिसंबर 2024 में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह हमारी परंपरा रही है कि पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए स्मारक बनाए जाते हैं। डॉ. मनमोहन सिंह के शानदार योगदान को देखते हुए, मेरा पूरा मानना है कि उनके स्मारक पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए और उन्हें भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस पर साधा था निशाना
पिछले दिनों शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि जब बाबा का निधन हुआ, तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए सीडब्ल्यूसी को बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता। यह बिलकुल बकवास है क्योंकि मुझे बाद में बाबा की डायरी से पता चला कि केआर नारायणन की मृत्यु पर सीडब्ल्यूसी को बुलाया गया था और शोक संदेश बाबा द्वारा ही तैयार किया गया था। इससे पहले भी राहुल गांधी पर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने निशाना साधा था, देखें वीडियो…
2020 में प्रणब मुखर्जी का हुआ था निधन
बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे। उन्होंने भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। प्रणब मुखर्जी को साल 2019 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। हालांकि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति बनने से पहले वित्त मंत्री सहित कई प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी। साल 2020 में उनका 84 साल की उम्र में निधन हो गया था।
Hindi News / National News / Pranab Mukherjee Memorial: मोदी सरकार ने प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए जगह की चिह्नित, पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद