Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर
डिजायर भारत की सबसे पॉपुलर सेडान में से एक है। प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर 10.14 लाख रुपये। ब्रांड ने इसेपिछले साल अपडेट किया है, जो कंपनी की पहली कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है। इसमें 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही CNG का भी विकल्प मौजूद है। इसका मुकाबला टाटा कर्व, होंडा अमेज जैसी कारों से होता है। मारुति सुजुकी डिजायर माइलेज – डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट 25.71 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट 33.73 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देता है।
यह भी पढ़ें– TATA की इस SUV ने तोड़ दिया मारुति का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, बनी 2024 की बेस्ट-सेलिंग मॉडल, कीमत 7 लाख से भी कम Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्रांड की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। ग्रैंड विटारा एक हाइब्रिड कार है, जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर दोनों आप्शन का इस्तेमाल करती है। ग्रैंड विटारा का CNG विकल्प भी बाजार में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 20.09 लाख रुपये के बीच है।
ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड (पेट्रोल + इलेक्ट्रिक) इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 116 Ps/141 Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। इसके दूसरे इंजन ऑप्शन में 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन यूज किया गया है, जो 103 Ps/137 Nm का आउटपुट जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का माइलेज – इसका हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट 26.6 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देता है।
यह भी पढ़ें– Maruti Brezza खरीदें या Tata Nexon पर करें विचार, जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर? Maruti Suzuki Swift: 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट
नई स्विफ्ट जिसे पिछले साल ही अपडेट करके बाजार में उतारा गया है। प्राइस की बात करें तो एक्स-शोरूम 6.49 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये के बीच है। इसके पॉवरट्रेन की बात करें तो 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल गया है, CNG का भी विकल्प मौजूद है।
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट का माइलेज – स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट लगभग 25 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देता है।
यह भी पढ़ें– प्रशांत किशोर की ‘करोड़ों’ की Vanity van! जो बॉलीवुड हस्तियों के पास भी, जानें कीमत और खासियत Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति फ्रोंक्स एक क्रॉस-ओवर एसयूवी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये के बीच है। पॉवरट्रेन में 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट, 1.0 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट और CNG यूनिट का विकल्प मौजूद है।
मारुति फ्रोंक्स का माइलेज – फ्रोंक्स पेट्रोल वेरिएंट 20.1किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट 28.51 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें– नए साल में Skoda Kylaq को खरीदें या फिर Kia Syros को ले आएं घर; जानें कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट?